संवाददाता,पटना
वर्ष 2024 में गैर-राज्य असैनिक सेवा से चयन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा में नियुक्ति के लिए 30 अप्रैल तक सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से योग्य अधिकारियों की सूची मांगी है.इसके लिए अधिकारियों का मनोनयन उनके पैतृक विभागों द्वारा ही किए जायेंगे. मनोनय के लिए प्रत्येक विभाग में एक चयन समिति गठित की जाएगी. इस चयन समिति के अध्यक्ष विभागीय प्रधान सचिव और सचिव होंगे.इसके अतिरिक्त समिति में दो अन्य सदस्य रहेंगे जिनमें से एक, विभागीय अपर मुख्य सचिव,प्रधान सचिव और सचिव द्वारा ही मनोनीत किसी अन्य विभाग के अपर सचिव या उच्चतर स्तर के पदाधिकारी होंगे या उस विभाग के ही अधीन कोई विभागाध्यक्ष होंगे.
कौन अधिकारी इसके लिए होंगे योग्य: गैर-राज्य असैनिक सेवा के ऐसे स्थायी राजपत्रित अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन द्वारा नियुक्ति के लिए विचारणीय होंगे, जो बिहार प्रशासनिक सेवा,बिहार वन सेवा और बिहार आरक्षी सेवा के अधिकारी नहीं हैं. उनकी आयु एक जनवरी 2024 को 56 वर्ष के नहीं हुई हो और राजपत्रित पद पर लगातार न्यूनतम आठ वर्षों का अनुभव रखते हों.अनुशंसित अधिकारी अवश्य ही उत्कृष्ट योग्यता और दक्षता के हों. उनके विरुद्ध प्रथमदृष्टया कोई आरोप प्रमाणित भी नहीं हुआ हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है