जेल जा चुके शराब तस्करों पर विशेष नजर – होली को लेकर मद्य निषेध विभाग ने जिलों को किया अलर्ट, शराब तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश संवाददाता, पटना. होली पर्व के दौरान दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी और नकली शराब बनाये जाने की संभावनाओं को देखते हुए मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट किया है. इसके साथ ही उत्पाद पदाधिकारियों को अभियान चला कर शराब कारोबार के हॉट स्पॉट चिह्नित करने एवं इस आरोप में जेल जा चुके तस्करों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं. उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह खुद विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय बनाते हुए अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. शराब के अवैध ठिकानों पर नजर रखने के लिए ड्रोन के साथ ही मोटरबोट की मदद ली जा रही है. चेकपोस्ट पर सघन जांच कर रोकें सप्लाइ उत्पाद आयुक्त ने उत्पाद पदाधिकारियों को सभी सीमाई चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन जांच कर हर हाल में शराब की खेप राज्य के अंदर आने से रोकने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद ही सभी जिलों को अपने-अपने क्षेत्र में शराब के अवैध भंडारण स्थलों का पता लगाकर वहां छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए पूर्व में शराब के अवैध निर्माण और भंडारण स्थलों पर की गई कार्रवाई के आधार पर सूची बनाने को कहा गया है. इसमें ऐसे इलाकों को भी चिह्नित करने को कहा गया है, जहां पूर्व में जहरीली शराब से जुड़े कांड हो चुके हैं या शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. इन इलाकों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश उत्पाद अधिकारियों को दिया गया है. शराब तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए आसूचना पर भी ध्यान देने को कहा गया है. इसके अलावा विभाग ने पूर्व में शराब तस्करी या शराब के अवैध निर्माण में जेल जा चुके आरोपितों को तलाश करने को कहा है. शराबबंदी कानून के उल्लंघन में जेल जा चुके लोगों पर भी नजर रखने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

