संवाददाता,पटना
बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन होने वाला है.चार से 15 मई तक होने वाले यूथ गेम्स के प्रतीक और शुभंकर का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 अप्रैल की सुबह मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद भवन में करेंगे. इसके साथ ही गेम्स के एंथम और जर्सी का अनावरण शाम छह बजे पटना स्थित ज्ञान भवन में होगा. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी आयोजना किया गया है. इसमें खेल जगत के कई प्रसिद्ध हस्ती भी मौजूद रहेंगे.इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार व युवा मामले और खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया और विशिष्ट अतिथि के तौर पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहेंगे.कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता करेंगे.
पांच जिलों में होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स
राज्य के पांच जिलों पटना, राजगीर (नालंदा), गया, भागलपुर और बेगूसराय में 4-15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सातवें संस्करण का आयोजन होने जा रहा है.इसमें बेगूसराय और भागलपुर में फुटबॉल और बैडमिंटन का आयोजन होगा.राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए स्टेडियम को मानक के मुताबिक तैयार किया गया है.यह आयोजन बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

