Jobs in Bihar: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव से पहले बिहार में नौकरियों की बौछार होने वाली है. नीतीश सरकार ने युवाओं के लिए सौगातों के पिटारे को खोल दिया है. आज सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक की. इस बैठक में प्रदेश सरकार ने 27 हजार से अधिक नई नौकरियों को मंजूरी दी है.
सबसे अधिक स्वास्थ्य विभाग में भर्ती
चुनाव से पहले आने वाली भर्तियों में सबसे अधिक स्वास्थ्य विभाग में 20 हजार 52 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली जाएगी. इसके बाद सहायक उर्दू ट्रांसलेटर के 3306, कृषि विभाग में 2590 और मद्य निषेध विभाग में 48 पदों पर भर्ती होगी. सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई आज की कैबिनेट बैठक में कुल 27 एजेंडों पर मुहर लगी है.
दैनिक और मासिक भत्ते में बढ़ोत्तरी
इसके अलावा कैबिनेट मीटिंग में बिहार में राज्यमंत्री और उप मंत्री का दर्जा प्राप्त नेताओं के वेतन में वृद्धि की गई है. राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों के मासिक वेतन ₹50,000 से बढ़ाकर ₹65,000 किया गया है. इसी तरह क्षेत्रीय भत्ता ₹55,000 से बढ़ाकर ₹70,000 किया गया. दैनिक भत्ता ₹3,000 से बढ़ाकर ₹3,500 कर दिया गया। आतिथ्य भत्ता में हुई बढ़ोत्तरी के तहत राज्य मंत्री के लिए इसे ₹24,000 से बढ़ाकर ₹29,500 और उप मंत्री के लिए ₹23,500 से बढ़ाकर ₹29,000 किया गया है.
ALSO READ: आखिर राहुल गांधी ने मान ली बात, बोले- बिहार में गठबंधन के बिना चुनाव जीतना मुश्किल!
ALSO READ: “शुरू होते ही खत्म हो गई राहुल की…”, NDA की महिला युवा सांसद ने राहुल गांधी को जमकर सुनाया