संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति ने वी-पीडब्ल्यूसी जेंडर सेल के सहयोग से महिलाओं के कानूनी अधिकार पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया. इस सत्र का संचालन चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की प्रो सुगंधा सिन्हा ने किया. उन्होंने लैंगिक अधिकारों से जुड़ी विभिन्न कानूनी चिंताओं पर प्रकाश डाला और मीडिया में प्रकाशित उन मामलों का उल्लेख किया, जहां क्रूरता के कृत्यों के कारण व्यक्तियों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़े. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाली क्रूरता के मामले अक्सर चर्चा में रहते हैं, जबकि पुरुषों के साथ होने वाले ऐसे ही मामलों पर अपेक्षाकृत कम ध्यान दिया जाता है. उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि कुछ महिलाएं कानूनी प्रावधानों का दुरुपयोग करती हैं, जिससे यह एक वैश्विक समस्या बन जाती है. इस संदर्भ में उन्होंने संतुलित लैंगिक न्याय की आवश्यकता पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है