Amrit Bharat Express: बिहार के लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. राज्य से एक और अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन होने वाला है. दरअसल, अब पटना से मुंबई के लिए भी अमृत भारत एक्सप्रेस चलेगी. दिल्ली के बाद पूर्व मध्य रेल प्रशासन अब मुंबई के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. सूत्र की माने तो, दानापुर मंडल के माध्यम से पूर्व मध्य रेलवे की ओर से भेजे गये रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव पर सहमति भी मिल गयी है.
अमृत भारत ट्रेन का टाइम टेबल
जानकारी के मुताबिक, अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए प्रयागराज डिविजन, पश्चिम मध्य रेलवे की तरफ से भी परमिशन दे दिया गया है. संभावना है कि जल्द ही तैयारियों को लेकर आदेश भी जारी हो जायेगा. साथ ही अमृत भारत ट्रेन के प्रारंभिक प्रस्तावों की माने तो, मुंबई अमृत भारत का टाइम टेबल भी तैयार हो गया है और संभावना है कि इस महीने (जनवरी) के अंत तक यह फाइनल हो जायेगा. फिलहाल इसे सप्ताह में तीन दिन चलाने की योजना बनाई गई है.
अमृत भारत ट्रेन को लेकर रेल प्रशासन की योजना
मालूम हो, पटना समेत पूरे बिहार के रास्ते फिलहाल 13 अमृत भारत एक्सप्रेस गुजरती है. इसमें पटना से आनंद विहार, मुजफ्फरपुर चेरलापल्ली, दरभंगा मदार जंक्शन, छपरा आनंद विहार टर्मिनल समेत अन्य जगहों के लिए संचालित होती है. जानकारी के मुताबिक, भविष्य में रेलवे बोर्ड 26 और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें पटरी पर उतारने जा रहा है. इसमें पटना से मुंबई के लिए चलने वाली अमृत भारत भी शामिल है.
बिहार में मजबूत हो रही रेल कनेक्टिविटी
इस तरह से जल्द ही एक और अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात राज्य के लोगों को मिलने वाली है. दरअसल, बिहार में रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है. कई रेल लाइनों के निर्माण के साथ-साथ नई ट्रेनों की सौगात भी दी जा रही है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक और अमृत भारत ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया गया है, जिससे अब बिहार से मुंबई का सफर भी आसान होने वाला है.

