10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amrit Bharat Express: खुशखबरी! अब बिहार से इस शहर के लिए भी चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, जानिए टाइम टेबल

Amrit Bharat Express: बिहार के लोगों को एक और अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है. पटना से मुंबई के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाया जाएगा. रेल प्रशासन की तरफ से इसे लेकर तैयारी की जा रही है और जल्द ही आदेश भी जारी किया जाएगा.

Amrit Bharat Express: बिहार के लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. राज्य से एक और अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन होने वाला है. दरअसल, अब पटना से मुंबई के लिए भी अमृत भारत एक्सप्रेस चलेगी. दिल्ली के बाद पूर्व मध्य रेल प्रशासन अब मुंबई के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. सूत्र की माने तो, दानापुर मंडल के माध्यम से पूर्व मध्य रेलवे की ओर से भेजे गये रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव पर सहमति भी मिल गयी है.

अमृत भारत ट्रेन का टाइम टेबल

जानकारी के मुताबिक, अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए प्रयागराज डिविजन, पश्चिम मध्य रेलवे की तरफ से भी परमिशन दे दिया गया है. संभावना है कि जल्द ही तैयारियों को लेकर आदेश भी जारी हो जायेगा. साथ ही अमृत भारत ट्रेन के प्रारंभिक प्रस्तावों की माने तो, मुंबई अमृत भारत का टाइम टेबल भी तैयार हो गया है और संभावना है कि इस महीने (जनवरी) के अंत तक यह फाइनल हो जायेगा. फिलहाल इसे सप्ताह में तीन दिन चलाने की योजना बनाई गई है.

अमृत भारत ट्रेन को लेकर रेल प्रशासन की योजना

मालूम हो, पटना समेत पूरे बिहार के रास्ते फिलहाल 13 अमृत भारत एक्सप्रेस गुजरती है. इसमें पटना से आनंद विहार, मुजफ्फरपुर चेरलापल्ली, दरभंगा मदार जंक्शन, छपरा आनंद विहार टर्मिनल समेत अन्य जगहों के लिए संचालित होती है. जानकारी के मुताबिक, भविष्य में रेलवे बोर्ड 26 और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें पटरी पर उतारने जा रहा है. इसमें पटना से मुंबई के लिए चलने वाली अमृत भारत भी शामिल है.

बिहार में मजबूत हो रही रेल कनेक्टिविटी

इस तरह से जल्द ही एक और अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात राज्य के लोगों को मिलने वाली है. दरअसल, बिहार में रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है. कई रेल लाइनों के निर्माण के साथ-साथ नई ट्रेनों की सौगात भी दी जा रही है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक और अमृत भारत ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया गया है, जिससे अब बिहार से मुंबई का सफर भी आसान होने वाला है.

Also Read: Bihar Ka Mausam: आज बिहार के 32 जिलों के लोगों को रहना होगा बचकर, 3 दिनों तक ठंड का डबल अटैक, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel