13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Independence Day 2025: बिहार में 15 अगस्त पर 125 यूनिट फ्री बिजली के साथ ये झांकियां करेगी अट्रैक्ट, देखिए पूरी लिस्ट

Independence Day 2025: इस बार स्वतंत्रता दिवस पर पटना के गांधी मैदान में 13 विषयों की झांकियां दिखेंगी, जिनमें 125 यूनिट फ्री बिजली का विषय भी रहेगा. इसके साथ चुनावी साल में सरकार की ओर से लिए गए बड़े फैसलों को भी झांकियों में दिखाया जाएगा.

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर पटना के गांधी मैदान में 13 विभागों की झांकियों के प्रदर्शन को नीतीश सरकार से मंजूरी मिल गई है. चुनावी साल में सरकार के अहम फैसले भी इन झांकियों में दिखाए जाएंगे. इनमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाना, 125 यूनिट फ्री बिजली देना और एक करोड़ नौकरी और रोजगार के लिए कौशल विश्वविद्यालय बनाना जैसे विषय शामिल होंगे. 15 अगस्त को इन सभी मुद्दों पर झांकियां सजी नजर आएंगी.

झांकियों में दिखेगा खास अंदाज

झांकियों को बहुत खास तरीके से पेश करने की तैयारी चल रही है. लोगों के लिए जरूरी विषयों को आकर्षक और प्रभावी रूप में दिखाया जाएगा. झांकियों के निर्माण और प्रदर्शन की नियमित समीक्षा होगी. उप विकास आयुक्त पटना, समीर सौरभ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति लगातार 24×7 काम कर रही है.

15 साल से कम नहीं होनी चाहिए उम्र

सारे नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि झांकी में भाग लेने वाले कलाकारों की उम्र 15 साल से कम न हो. इसके अलवा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए झांकी की ऊंचाई अधिकतम 15 फीट तय की गई है.

इन 13 टॉपिक को मिली मंजूरी

  • बिहार अग्निशमन सेवा (गृह विभाग) की तरफ से झांकी होगी जिसका विषय होगा – ‘आधुनिक अग्निशमन सेवा, सुरक्षित बिहार-सुरक्षित जीवन, आग से सुरक्षा और आजादी की रक्षा’.
  • उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान (उद्योग विभाग) की झांकी में दिखेगा – ‘बिहार का विश्वभर में निर्यात – लोकल से ग्लोबल तक’.
  • बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना की ओर से झांकी में होगा – ‘खेल के रंग बिहार के संग’.
    मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की झांकी में मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना प्रदर्शित होगी.
  • कृषि निदेशालय की झांकी में दिखेगा – ‘हर भारतीय के थाल में बिहार का एक खास व्यंजन’.
  • कला, संस्कृति और युवा विभाग की तरफ से झांकी होगी – ‘बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप’ (वैशाली).
  • समाज कल्याण विभाग की झांकी में सामाजिक सुरक्षा के तहत नवीनीकृत पेंशन योजना की जानकारी दी जाएगी.
  • विधि विभाग की झांकी का विषय होगा – ‘बाल विवाह नहीं, शिक्षा से बालिकाओं के अधिकारों का संरक्षण’.
  • बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की झांकी में दिखेगा – ‘बढ़ता बिहार, सपनों को सच करता बिहार’.
  • बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, पटना की झांकी में होगा – ‘महिला बैंक: आत्मनिर्भर और सशक्त नारी, समृद्ध बिहार की ओर’.
  • श्रम संसाधन विभाग की तरफ से झांकी होगी – ‘सबको कौशल, सबको रोजगार – कुशल, सुखी और समृद्ध बिहार’. इसमें जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का स्वरूप भी दिखाया जाएगा.

125 यूनिट फ्री बिजली रहेगी प्रमुख

ऊर्जा विभाग की झांकी में दिखाया जाएगा – ‘125 यूनिट तक की बिजली खपत पर पूरा अनुदान और सौर ऊर्जा को बढ़ावा’. इसके अलावा पंचायती राज विभाग की तरफ से झांकी होगी जिसका विषय होगा – ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना’. सरकार ने इन झांकियों के प्रदर्शन के लिए हर विभाग में नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं, जो सरकारी निर्देशों का सही पालन करेंगे.

हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी पर निकलती है झाकियां

हर साल गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर मुख्य सरकारी कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जहां झांकियों का प्रदर्शन होता है. कोरोना के समय को छोड़कर यह परंपरा लगातार हर साल जारी रही है. इस साल खास बात यह है कि चुनावी साल होने के कारण नीतीश सरकार कई नई योजनाओं और निर्णयों की झांकियां भी दिखाएगी.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

Also Read: CM Nitish Gift: इन जिलों से पटना आना होगा बेहद आसान, सीएम नीतीश ने किए एक साथ 6 योजनाओं का शिलान्यास

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel