10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish Gift: इन जिलों से पटना आना होगा बेहद आसान, सीएम नीतीश ने किए एक साथ 6 योजनाओं का शिलान्यास

CM Nitish Gift: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 6 योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसकी लागत 766.73 करोड़ रुपये है. दरअसल, प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश ने इन योजनाओं की घोषणा की थी. शिलान्यास के दौरान अधिकारियों को जल्द ही काम पूरा करने का आदेश भी दिया गया.

CM Nitish Gift: सीएम नीतीश कुमार की तरफ से आज सोमवार को 766.73 करोड़ रुपये की लागत वाली 6 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. सभी योजनाएं पटना जिले से जुड़ी हुई है. 138.5 करोड़ रुपये लागत की एम्स गोलंबर-जानीपुर-पैनापुर पथ को चौड़ा और मजबूत किया जाएगा. साथ ही 73.06 करोड़ की लागत से नौबतपुर के पास नया फ्लाईओवर बनाया जाएगा. जिससे जहानाबाद, औरंगाबाद और अरवल से पटना आना आसान हो जाएगा.

बिहटा-सरमेरा पथ से बढ़ेगी संपर्कता

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहटा-सरमेरा पथ से संपर्कता हो जाने के कारण फुलवारीशरीफ, एम्स, दानापुर, नौबतपुर आदि पश्चिमी पटना से आने-जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. नौबतपुर में फ्लाईओवर का निर्माण हो जाने से जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी. साथ ही पटना के लोगों का मसौढ़ी जाना आसान हो जाएगा. इस क्षेत्र में औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक विकास में प्रगति होगी.

नौबतपुर में फ्लाईओवर का निर्माण

मालूम हो यह पथ एनएच-139 फोर लेन एम्स के पास से होकर बभनपुरा, जानीपुर, अकबरपुर, पुनपुन सुरक्षा बांध से होते हुए बिहटा-सरमेरा (6 लेन) को जोड़ता है, जिससे फुलवारीशरीफ, एम्स, दानापुर, नौबतपुर आदि पश्चिमी पटना क्षेत्र का विकास और तेजी से हो सकेगा. नौबतपुर में फ्लाईओवर के बन जाने से व्यवसायिक वाहनों को पटना से मसौढ़ी, बिक्रम समेत अन्य जगहों पर जाने में समय की बचत होगी.

नेहरु पथ पर कम होगा गाड़ियों का दबाव

इसके बाद सीएम नीतीश ने 143.86 करोड़ रुपये की लागत से दीघा-एम्स पाटली पथ को दानापुर की तरफ नेहरु पथ से संपर्कता बढ़ाने को लेकर भी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दीघा से लेकर खगौल तक के इलाकों में रहने वाले लोगों को पाटली पथ के उपयोग का लाभ मिल सकेगा. इससे नेहरु पथ की यातायात व्यवस्था अच्छी होगी और पाटली पथ का बेहतर उपयोग हो सकेगा. जेपी सेतु एम्स तक पहुंचना और आसाना होगा. नेहरु पथ पर यातायात का दबाव कम होगा और जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी.

यहां भूमिगत नाले के साथ पथ का निर्माण

इसके साथ ही 318.51 करोड़ की लागत से नेहरू पथ के दोनों तरफ ऊपर रूपस नहर से सगुना मोड़ तक भूमिगत नाले के साथ पथ का निर्माण और चौड़ीकरण किया जाना है. इसके अलावा 21.35 करोड़ रुपये की लागत से नेहरु पथ से गोला रोड को चौड़ा और मजबूत किया जाएगा. मालूम हो गोला रोड क्षेत्र का विकास काफी तेजी से हुआ है. इस क्षेत्र में कई हाई राईज बिल्डिंग्स बने हैं. साथ ही इस पथ का उपयोग आस-पास के रिहायशी इलाकों में और दानापुर जाने के लिए मुख्य पथ के रुप में किया जाता है.

जाम की समस्या से मिलेगा निजात

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि प्रगति यात्रा के दौरान पटना जिला के लिए की गई घोषणाओं से संबंधित पथ निर्माण विभाग की 6 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. इन योजनाओं पर जल्द काम शुरु कर तेजी से पूरा करने का आदेश सीएम नीतीश ने दिया. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के शुरू हो जाने से आम लोगों के लिए यातायात काफी बेहतर होगा और जाम की समस्या में कमी आएगी.

Also Read: Kal Ka Mausam: 12 अगस्त को पूरे बिहार में अलर्ट, इन जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel