31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हर घर को मिलेगा शुद्ध पेयजल

हर घर को मिलेगा शुद्ध पेयजल

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, पटना पीएएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि हर घर नल का जल योजना के तहत आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन जैसे गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए योजनाओं का लगातार निर्माण किया जा रहा है.वहीं,गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्रों में स्वीकृत योजनाओं में जल गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हुए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना का प्रावधान किया गया है. साथ ही यह पाया गया कि स्थल विशेष एवं नलकूपों की गहराई के अनुसार जल में इन तत्वों की मात्रा में अंतर देखा गया है. सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड के अध्ययन में यह पाया गया है कि 90 मीटर अथवा उससे अधिक गहराई वाले एक्विफर से प्राप्त जल में आर्सेनिक की मात्रा मानक के अनुरूप कम होती है. इसी आधार पर विभाग ने आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्रों में नलकूपों की न्यूनतम गहराई 125 मीटर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, ताकि केवल सुरक्षित स्तर से ही जल लिया जा सके.जल की गुणवत्ता संतोषजनक होने पर प्लांट की स्थापना नहीं की जायेगी. आयरन प्रभावित क्षेत्रों में यह निर्णय संबंधित कार्यपालक अभियंता द्वारा लिया जायेगा यदि निर्मित नलकूप से प्राप्त जल गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पाया जाता है, तो वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की आवश्यकता नहीं होगी.

इस विधि से किया जायेगा संक्रमण को समाप्त

मंत्री ने कहा अब ड्रिलिंग के दौरान प्राप्त चार्ट के आधार पर ऊपरी एक्विफर को क्ले पैकिंग द्वारा सील कर दिया जायेगा और गहरे, शुद्ध एक्विफर से ही जल लिया जायेगा.यह तकनीक ऊपर के प्रदूषित जलस्तर से नीचे के स्वच्छ जलस्तर के संक्रामण की संभावना को समाप्त करती है. वहीं,नलकूप निर्माण के बाद जल नमूना संग्रह कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता की उपस्थिति में किया जाना अनिवार्य होगा. नमूना लेने से पूर्व यह सुनिश्चित करना होगा कि नलकूप अपेक्षित गहराई तक निर्मित हुआ है.साथ ही,दो जल नमूने लिए जायेंगे. एक की जांच जिला स्तरीय प्रयोगशाला में तथा दूसरे की जांच राज्य स्तरीय प्रयोगशाला, छज्जूबाग, पटना में की जायेगी.जल नमूने का संग्रह निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार नलकूप के निर्माण एवं विकास की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात ही किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel