The Ashes: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम से तारीफ मिली है, क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट में सभी बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. स्टार्क ने गुरुवार को गाबा में इंग्लैंड के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन दूसरे कुल 6 विकेट चटकाए और वसीम अकरम ने काफी आगे निकल गए. उन्होंने हैरी ब्रुक, बेन डकेट और ओली पोप को आउट कर दिया. अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ, स्टार्क के अब 102 मैचों में 26.43 की औसत से 418 टेस्ट विकेट हो गए हैं, जबकि अकरम के नाम 414 विकेट हैं.
18वां पांच विकेट हॉल किया पूरा
गाबा में अपने प्रदर्शन के जरिए उन्होंने अपना 18वां 5 विकेट हॉल भी पूरा किया और मौजूदा एशेज सीरीज में अपना दूसरा पांच विकेट हासिल किया. डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने जो रूट के ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट शतक की बदौलत नौ विकेट पर 325 रन बना लिए थे. स्टार्क ने दिन का खेल समाप्त होने तक 19 ओवर में 71 रन देकर 6 विकेट लिए. अकरम ने 104 टेस्ट मैचों में 23.62 की औसत से 414 विकेट लेकर लगभग दो दशकों तक यह रिकॉर्ड अपने पास रखा था.
अकरम ने स्टार्क के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अकरम ने कहा, ‘सुपर स्टार्क! मुझे तुम पर गर्व है, दोस्त. तुम्हारी अविश्वसनीय कड़ी मेहनत तुम्हें सबसे अलग बनाती है और यह बस समय की बात थी कि तुम मेरे विकेटों की संख्या को पार कर गए. मुझे तुम्हें यह पुरस्कार देते हुए खुशी हो रही है! अच्छा करो और अपने शानदार करियर में नई ऊंचाइयों को छूते रहो.’
टेस्ट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सर्वाधिक विकेट
415 मिचेल स्टार्क
414 वसीम अकरम
355 चमिंडा वास
317 ट्रेंट बोल्ट
311 जहीर खान
स्टार्क की हो रही हर ओर तारीफ
स्टार्क की यह रिकॉर्ड-तोड़ उपलब्धि उनके शानदार फॉर्म के दौर में आई है. पर्थ में सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट लेने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लेकर उन्होंने एक बार फिर जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इससे डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल गेंदबाज के रूप में उनकी प्रतिष्ठा और मजबूत हुई है. आस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के गेंदबाज की गति, स्विंग और निरंतरता ने उन्हें लंबे समय तक मैच विजेता बनाया है, लेकिन गुरुवार की उपलब्धि ने उन्हें क्रिकेट की महानता के एक नये स्तर पर पहुंचा दिया है. इस बात को उसी शख्स ने स्वीकार किया, जिसका स्टार्क ने रिकॉर्ड तोड़ा.
ये भी पढ़ें…
हार्दिक पांड्या को आया बुलावा, SMAT बीच में छोड़ इस दिन जुड़ेंगे इंडियन टीम से
Viral Video: मैच के पहले ये कैसा टोटका कर रहे हैं रोहित शर्मा, पंत ने ये क्या करा दिया

