ePaper

New Year Vastu Tips: नए साल में जूते-चप्पल से जुड़ी ये 5 गलतियां बना सकती हैं घर में कंगाली

5 Dec, 2025 4:51 pm
विज्ञापन
Vastu Tips related to footwear New Year 2026

मुख्य दरवाजे पर क्या रखना चाहिए

Vastu Tips: नया साल खुशियों और तरक्की का प्रतीक माना जाता है, लेकिन जूते-चप्पल से जुड़ी कुछ साधारण गलतियाँ घर में नकारात्मक ऊर्जा और आर्थिक संकट ला सकती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन छोटे-से नियमों का पालन न करने से समृद्धि रुक सकती है और कंगाली के योग बन सकते हैं.

विज्ञापन

New Year 2026 Vastu Tips: नया साल नई उम्मीदों, खुशियों और तरक्की का समय होता है. ऐसे में वास्तु शास्त्र में कुछ छोटे-छोटे नियम बताए गए हैं, जिनका सही पालन करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि बनी रहती है. खासकर जूते-चप्पल से जुड़ी लापरवाहियाँ कई बार अनजाने में धन हानि, तनाव और कंगाली के योग बना देती हैं. आइए जानते हैं नए साल में जूते-चप्पल से जुड़ी वे 5 गलतियाँ, जिनसे बचना बेहद ज़रूरी है.

मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल का ढेर

वास्तु के अनुसार घर का मुख्य द्वार ऊर्जा का प्रवेश द्वार होता है. यहां जूते-चप्पल रखना अशुभ माना जाता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और लक्ष्मी के आगमन में बाधा आती है. नए साल की शुरुआत मुख्य द्वार को साफ-सुथरा रखकर करें.

टूटी या पुराने जूते घर में रखना

फटे, टूटे या बहुत पुराने जूते-चप्पल घर में रखना आर्थिक रुकावटों का कारण बनता है. वास्तु मानता है कि ऐसी चीजें घर में गरीबी का वास बढ़ाती हैं. नए साल में ऐसी चीजें तुरंत घर से हटा दें.

पूजा स्थान या तुलसी के पास जूते रखना

जहां पूजा होती है या जहां तुलसी का पौधा रखा हो, वहाँ जूते रखना गंभीर वास्तु दोष माना जाता है. इससे घर में तनाव, अशांति और धन संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं. इन स्थानों को हमेशा साफ और पवित्र रखें.

बिस्तर के नीचे जूते-चप्पल रखना

सोने के स्थान के नीचे जूते रखना घर में चिंता, अनिद्रा और आर्थिक परेशानी बढ़ाता है. बिस्तर के नीचे केवल साफ-सुथरी चीजें ही रखें. जूते हमेशा रैक में व्यवस्थित रखें.

रातभर जूते बाहर छोड़ देना

रात में जूते-चप्पल को खुली जगह या घर के बाहर छोड़ना शुभ नहीं माना जाता. इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा कम होती है और धन हानि के योग बनते हैं. रात में सभी जूते-चप्पल अंदर व्यवस्थित रखें.

ये भी पढ़ें:  पौष माह आरंभ, सफला एकादशी से लेकर गुरु गोबिंद जयंती, इस महीने मनाए जाएंगे ये सारे व्रत त्योहार

विज्ञापन
Shaurya Punj

लेखक के बारे में

By Shaurya Punj

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. इस दौरान कंटेंट राइटिंग और मीडिया क्षेत्र में मेरी मजबूत पकड़ बनी. पिछले 5 वर्षों से मैं विशेष रूप से धर्म और ज्योतिष विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं, जो मेरे प्रमुख विषय रहे हैं और जिन पर लेखन मेरी खास पहचान है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और उनके गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी निरंतर भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है, जिससे मेरी लेखन शैली विविध और व्यापक बनी है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें