-संत डोमेनिक में 9 दिसंबर और संत माइकल में 26 दिसंबर से मिलेगा एडमिशन फॉर्म
संवाददाता, पटना
शहर के निजी स्कूलों की ओर से एलकेजी का एडमिशन फॉर्म दिसंबर माह से मिलना शुरू हो जायेगा. शहर के बोरिंग रोड स्थित संत डोमेनिक सैवियोज हाइस्कूल की ओर से 9 दिसंबर से नर्सरी, एलकेजी और कक्षा एक के लिए एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में मिलना शुरू हो जायेगा. संत डोमेनिक सैवियोज हाइस्कूल में 20 दिसंबर तक एडमिशन फॉर्म मिलेगा. संत डोमेनिक सैवियोज हाइस्कूल में नर्सरी में 40, एलकेजी में 40 और कक्षा एक में 40 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. वहीं संत माइकल हाइस्कूल में एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 26 दिसंबर से ऑनलाइन माध्यम से मिलना शुरू होगा. यहां एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 31 दिसंबर तक मिलेगा. संत माइकल हाइस्कूल में एलकेजी में 240 सीटों पर बच्चों का एडमिशन लिया जायेगा. एलकेजी के एडमिशन फॉर्म की कीमत एक हजार रुपये रखी गयी है. इच्छुक अभिभावक स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट से निर्धारित तिथि पर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.आज जारी होगा डॉन बॉस्को एकेडमी का एडमिशन फॉर्म
डॉन बॉस्को एकेडमी की ओर से एलकेजी का एडमिशन फॉर्म रविवार को जारी किया जायेगा. यहां एडमिशन फॉर्म 14 दिसंबर तक स्कूल की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. यहां एलकेजी के एडमिशन फॉर्म की कीमत 1600 रुपये रखी गयी है. यहां एलकेजी में 200 से 210 सीटों पर एलकेजी में एडमिशन लिया जायेगा. वहीं शहर के कुर्जी स्थित लोयोला माउंटेसरी में नर्सरी और एलकेजी का एडमिशन फॉर्म तीन दिसंबर को स्कूल की वेबसाइट loyolamontessoripatna.in और loyolapatna.edu.in पर जारी किया जायेगा. नर्सरी और एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 20 दिसंबर तक डाउनलोड किया जा सकता है. लोयोला माउंटेसरी में नर्सरी में 110 और एलकेजी में 30 सीटों पर बच्चों का एडमिशन लिया जायेगा. नर्सरी और एलकेजी के एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपये रखी गयी है.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है