14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या नीतीश कुमार को भारत रत्न नहीं दिलाना चाहती है जदयू ? क्यों केसी त्यागी के बयान से पार्टी कर रही किनारा  

Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पर बिहार में सियासी संग्राम मचा हुआ है. ऐसे में एक जदयू के कई नेता केसी त्यागी के बयान से किनारा करते नजर आ रहे हैं. आइए बताते हैं आखिर मामला क्या है ? 

Nitish Kumar Bharat Ratna Row: बिहार में मौसम के गिरते पारा के बीच सियासी तापमान चढ़ता ही जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पर जदयू प्रवक्ताओं और नेताओं ने एक ओर केसी त्यागी के बयान से किनारा किया है तो दूसरी ओर ये कह रहे हैं कि ये कोई बुरी राय नहीं है. 

पढिए जदयू नेताओं का बयान 

जदयू नेता केसी त्यागी के नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग वाले बयान पर बिहार के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, “यह उनकी पर्सनल राय है. हम इस पर कमेंट नहीं कर सकते लेकिन उन्होंने जो कहा, उसमें कुछ भी गलत नहीं है.”

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “केसी त्यागी के बयानों के बारे में, ये उनकी पर्सनल राय है और पार्टी के रुख से इसका कोई लेना-देना नहीं है. इस मामले पर पार्टी ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. जब पार्टी फैसला लेगी, तो जनता को बताएगी.”

केसी त्यागी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राजीव रंजन प्रसाद ने साफ कहा कि केसी त्यागी के हाल के कई बयान सामने आए हैं लेकिन ये पार्टी की आधिकारिक सोच या नीति को नहीं दर्शाते. उन्होंने स्पष्ट किया कि केसी त्यागी के बयान पूरी तरह से निजी हैं और इन्हें पार्टी के रुख के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. 

केसी त्यागी के बयान पर जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा, “जनता दल का इससे कोई लेना-देना नहीं है कि केसी त्यागी क्या कहते हैं इसका जनता दलियों से कोई सरोकार नहीं है. नीतीश कुमार को ग्लोबल थिंकर कहा गया है. नीतीश कुमार की पर्सनैलिटी बहुत बड़ी है. अवॉर्ड उनके पीछे भागते हैं. केसी त्यागी क्या कहते हैं, यह सिर्फ वही जानते हैं.”

Also read: भारत रत्न या कुछ और है मामला? क्यों अपनी ही पार्टी में अलग-थलग पड़े केसी त्यागी 

किस ओर इशारा कर रहे हैं ये बयान 

इन सभी नेताओं के बयान में ये साफ नजर आ रहा है कि पार्टी अभी नीतीश कुमार को भारत रत्न दिलाने के मामले पर विचार नहीं कर रही है. हालांकि, कुछ बयान नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की ओर भी इशारा कर रहे हैं. यह कोई पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग उठी हो. इससे पहले भी कई पार्टी के नेता नीतीश कुमार के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग कर चुके हैं. केसी त्यागी के इस बयान को राज्यसभा में खाली होने वाली सीटों से भी जोड़कर देखा जा रहा है. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel