संवाददाता, पटना राज्य में 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक चल रहे राजस्व महा-अभियान में अब तक छह दिनों में औसतन 19.85 फीसदी जमाबंदी पंजी की प्रति का वितरण कर दिया गया है. जमाबंदी पंजी की प्रति का वितरण करने वाले अग्रणी जिलों में वैशाली, जहानाबाद और अरवल शामिल हैं. इस महा-अभियान में जमाबंदी की गलतियों में सुधार, छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करना, उत्तराधिकार नामांतरण और बंटवारा नामांतरण भी किया जा रहा है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अनुसार राज्य में कुल जमाबंदी की संख्या तीन करोड़ 60 लाख के करीब है. इसके मुकाबले 71 लाख 44 हजार से अधिक जमाबंदी की प्रति का वितरण सभी जिलों में किया गया है.इस अवधि में कई जिलों ने उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है. इसमें सबसे अधिक वैशाली में 46.57%, जहानाबाद में 45.73% और अरवल में 42.35% जमाबंदी पंजी के वितरण किये गये. इनके अलावा कैमूर 38.73%, गोपालगंज 35.62%, शेखपुरा 35.47%, खगड़िया 34.07%, पूर्णिया 33.57%, अररिया 31.52% और बक्सर 27.05% वितरण किया गया. अन्य जिलों की स्थिति इसी क्रम में मधुबनी 26.56%, भोजपुर 25.92%, औरंगाबाद 25.08%, किशनगंज 25.08%, लखीसराय 24.12%, मुजफ्फरपुर 22.59%, सीतामढ़ी 20.58%, मधेपुरा 19.19%, नालंदा 18.88% और बांका 18.83% भी शीर्ष 20 जिलों में शामिल रहे हैं. पटना, बेगूसराय, गया, कटिहार, सहरसा, समस्तीपुर, सारण समेत अन्य जिलों में भी जमाबंदी की प्रति वितरण की स्थिति संतोषजनक स्थिति में है. क्या कहते हैं अधिकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि अभियान का लक्ष्य है कि 15 सितंबर तक राज्य के सभी पात्र परिवारों को उनसे संबंधित जमाबंदी पंजी की प्रति उपलब्ध करा दी जाये. इसके लिए अंचल के माइक्रो प्लान के हिसाब से काम कराया जा रहा है. इसके लिए सभी जिलों में मौजा स्तर पर निर्धारित टीम पहुंच रही है और जमाबंदी की प्रति, आवेदन प्रपत्र और पंफलेट उपलब्ध करा रही है. उपलब्ध करायी गयी जमाबंदी पंजी की प्रति के हिसाब से रैयत अपना आवेदन उनके पंचायत में लगने वाले शिविर में जमा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

