बाबा बागेश्वरधाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री एकबार फिर से बिहार आए हैं. गोपालगंज के भोरे प्रखंड स्थित रामनगर में उनकी हनुमंत कथा चल रही है. कथा के दौरान बाबा बागेश्वर का अलग-अलग अंदाज देखने को मिला. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इस दौरान जय श्री राम का नारा लगवाकर हिंदू राष्ट्र बनाने की बात भी कही. वहीं कथा के दौरान वो अपने भक्तों से हाथ जोड़ते भी दिखे. जब कई लोग उत्साह में आकर टीन के बने शेड पर चढ़ने का प्रयास करने लगे.
जब भक्तों से हाथ जोड़कर निवेदन करने लगे धीरेंद्र शास्त्री
बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा के बीच में ही अचानक हाथ जोड़ने लगे. श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी. इस दौरान बाबा बागेश्वर की एक झलक पाने के लिए बेताब कुछ युवा कथास्थल पर बने टीन शेड पर भी चढ़ने की कोशिश करने लगे. जिसपर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की नजर पड़ गयी. उन्होंने इस दौरान फौरन हस्तक्षेप किया.
ऐ ठठरी के … टीन शेड ना तोड़ दियै… बाबा बागेश्वर का अंदाज
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने अंदाज में निवेदन किया और कहा- ‘ऐ ठठरी के.. टीन शेड ना तोड़ दियै..’ ओ हमार पगला.. टीन शेड ना तोड़ दइयौ भैया.. बहुत गरीबी से लगवाए हैं. उन्होंने भक्तों के उत्साह को देखकर उन्हें अपने परिवार का पागल कहा और कहा कि दिव्य दरबार के लिए यह उमड़े हैं.