बिहार के गोपालगंज में बाबा बागेश्वरधाम सरकार का दिव्य दरबार शनिवार को लगने वाला है. दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. भोरे प्रखंड के रामनगर में चल रही श्री हनुमंत कथा के दूसरे दिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इसका ऐलान किया तो श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला और तेज हो गया. लोग रात में ही कथास्थल पहुंचकर पंडाल में ही सोते दिखे. वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ऐलान किया है कि वो बिहार में अपना घर बनाएंगे.
बिहार में भी घर बनाने का किया ऐलान
हनुमंत कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिहार से गदगद दिखे. उन्होंने सुंदरकांड का पाठ सुनाते हुए एक भजन सुनाया. भोजपुरी में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की मिट्टी से उन्हें इतना प्यार है कि वो बार-बार यहां आना चाहते हैं. लेकिन कई बार परमिशन नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि बिहार से उन्हें इतना प्रेम हो गया है कि वो यहां अपना घर बनाएंगे. बाबा बागेश्वर के इस ऐलान के बाद उनके भक्त भी उत्साहित दिखे.
ALSO READ: Video: ‘मॉडर्न बेटी’ ने बिहारियों का उड़ाया मजाक, पिता को भी नहीं छोड़ा, वीडियो हुआ वायरल
सांसद और मंत्री भी आशीर्वाद लेने पहुंचे
आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लेने के लिए भाजपा के सांसद, मंत्री वगैरह भी आए. मनोज तिवारी, मिथिलेश तिवारी, जिवेश मिश्रा समेत कई सियासी दिग्गज हनुमंत कथा में शरीक हुए थे. आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा के दौरान प्रभु राम के महिमा की बखान की. उन्होंने कैंसर अस्पताल की भी चर्चा की.
हिंदु राष्ट्र और राममय बिहार की बात कही
आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि आज पूरा बिहार राममय है. भक्तों से कहा कि आपके मुख से निकले जय श्री राम के नारे ने पूरे बिहार को राममय बना दिया है. जिसके कारण कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. सभी हिंदुओं को एक हो जाने और हिंदु राष्ट्र बनाने की अपील उन्होंने की. जात-पात से ऊपर उठकर एक होने को कहा.