संवाददाता,पटना कांग्रेस पार्टी की ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ शुक्रवार को पटना में होगी. कांग्रेस नेता व एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने बताया कि यात्रा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की कोशिश करेंगे. मुख्यमंत्री को राज्य के विभिन्न जिलों में जनता के मुद्दे और आवाज का मांग पत्र तैयार कर सौंपा जायेगा. उनके साथ पटना में यात्रा करने के लिए कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट भी पटना पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक अधिकार के तहत जनता की आवाज सरकार तक पहुंचायेंगे. यह पूछे जाने पर कि विरोधी दल व राजद के नेता को यात्रा के लिए आमंत्रित करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे कन्हैया का दो टूक जवाब था कि यात्रा के लिए किसी को भी आमंत्रित नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है