– भारी वाहन नौबतपुर बिहटा सरमेरा रोड से बेलदारीचक व गोपालपुर के रास्ते जीरो माइल होते हुए गांधी सेतु जायेंगे संवाददाता, पटना नौबतपुर, एम्स, फुलवारीशरीफ से न्यू बाइपास होते हुए जीरो माइल से गांधी सेतु जाने वाले भारी वाहनों पर बुधवार की रात से प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब भारी वाहन नौबतपुर से बिहटा-सरमेरा रोड से बेलदारीचक (गौरीचक थाना) व गोपालपुर के रास्ते जीरो माइल होते गांधी सेतु जायेंगे. मंगलवार को ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने यह आदेश जारी किया. उन्होंने बताया कि भारी वाहनों को जिस रास्ते का इस्तेमाल करना चाहिए था, वे उसका इस्तेमाल नहीं करके एम्स-फुलवारीशरीफ के रास्ते न्यू बाइपास होते हुए गांधी सेतु पहुंच रहे थे. इसी कारण से हर दिन भीषण जाम लग रहा था. ऐसे में सुबह छह बजे से नगर क्षेत्र के अंदर प्रवेश करने के बाद ये वाहन बाहर नहीं निकल पा रहे थे, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. गांधी सेतु पर अब 300 वाहनों की ही जाने की अनुमति ट्रैफिक एसपी ने बताया कि पहले गांधी सेतु पर 1000 बालू लदे वाहनों को गांधी सेतु पर जाने की अनुमति थी, लेकिन अब सिर्फ 300 बालू लदे वाहनों को जाने की अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. इसके अलावा उन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी सख्त आदेश दिया है कि तय रूट के अलावा अगर भारी वाहन एम्स-फुलवारी होते हुए न्यू बाइपास के रास्ते जीरो माइल गांधी सेतु जाते पाये गये, तो वैसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करें. चार दिनों से लग रहा था भीषण जाम, मिल रही थी शिकायत दरअसल, ट्रैफिक एसपी ने पिछले माह 16 दिसंबर काे आदेश निकाला था कि एम्स से लेकर न्यू बाइपास तक रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक ही भारी वाहनाें की आवाजाही हाेगी. दिन में ट्रक व भारी वाहन बिहटा-सरमेरा राेड से आना-जाना होगा. पिछले चार दिनाें से सुबह छह बजे तक इंट्री करने वाले वाहनाें का दबाव बढ़ गया था. सुबह छह बजे इंट्री करने वाले वाहन न्यू बाइपास के आगे नहीं निकल पा रहे थे. इससे सुबह में जाम लग जा रहा था. हालत यह हो गयी कि चार दिनों से इस मार्ग पर भीषण जाम से लोग जूझ रहे थे. इसकी शिकायत लगातार ट्रैफिक एसपी को मिल रही थी. मंगलवार काे भी जाम लगा हुआ था. स्कूल बस जाम में फंसे हुए थे. एम्स, महावीर कैंसर, इमारत-ए- शरिया अस्पताल, फुलवारीशरीफ सामुदायिक अस्पताल समेत निजी अस्पतालाें में जाने वाले मरीजाें और उनके अभिभावकाें जाम में फंस गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

