20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एआइबीइ 21वीं का शेड्यूल जारी, परीक्षा सात जून को

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने आगे फैसला किया है कि अगली ऑल इंडिया बार परीक्षा यानी 21वीं ऑल इंडिया बार परीक्षा सात जून को आयोजित की जायेगी.

– आवेदन 11 फरवरी से 30 अप्रैल तक

संवाददाता, पटना

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने आगे फैसला किया है कि अगली ऑल इंडिया बार परीक्षा यानी 21वीं ऑल इंडिया बार परीक्षा सात जून को आयोजित की जायेगी. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है. शुल्क भुगतान एक मई तक कर सकते हैं. आवेदन में त्रुटि सुधार तीन मई तक कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 22 मई को जारी किया जायेगा. परीक्षा सात जून को आयोजित की जायेगी.

एआइबीइ 20वीं का रिजल्ट जारी, 69.21 प्रतिशत सफल

भारतीय बार काउंसिल (बीसीआइ) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआइबीइ) 20वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर देख सकते हैं. इस वर्ष पास प्रतिशत 69.21 फीसदी रहा. परीक्षा में कुल 2,51,968 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 1,74,386 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है. वहीं, तीन उम्मीदवारों की ओएमआर शीट प्राप्त नहीं होने के कारण उन्हें रिजल्ट में शामिल नहीं किया गया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस जारी किया जायेगा. यह प्रमाणपत्र उम्मीदवारों को अपने संबंधित राज्य बार काउंसिल से भौतिक रूप में प्राप्त करना होगा. इसी सर्टिफिकेट के आधार पर उम्मीदवार भारत में वकालत कर सकेंगे. परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को किया गया था. यह परीक्षा देशभर में 399 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक संपन्न हुई थी.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel