अजित/पटना/बिहार: गुरुवार को बेउर थाना पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की और एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक होंडा सिटी कार से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब सिपारा 35 फीट इलाके में लाई जा रही है. सूचना मिलते ही सीनियर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. उनके निर्देश पर बेउर थानाध्यक्ष अफसर हुसैन के नेतृत्व में एक स्पेशल छापेमारी टीम बनाई गई.
तलाशी के दौरान मिली शराब
सुबह करीब साढ़े 11 बजे पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची और संदिग्ध होंडा सिटी कार को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार से 750 Ml की कुल 446 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई. जब्त शराब की कुल मात्रा 334.5 लीटर बताई गई है. इस दौरान एक युवक को भी हिरासत में लिया गया.
26 साल का शराब तस्कर
गिरफ्तार युवक की पहचान कुंदन कुमार (उम्र करीब 26 साल) के रूप में हुई है. वह अरवल जिले के सिपाह वार्ड नंबर-06 का रहने वाला है. पुलिस ने शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही होंडा सिटी कार (नंबर BR01BY9941) को भी जब्त कर लिया है. कार से दिल्ली नंबर (DL7CF8951) की दो अलग-अलग नंबर प्लेट भी मिली हैं.
Also read: अंधविश्वास का खौफनाक अंजाम! भूत-पिचाश विवाद में खूनी झड़प, महिला की मौत, 4 घायल
पुलिस कर रही है पूछताछ
बेउर थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से लाई गई थी और किसे सप्लाई की जानी थी. पुलिस ने साफ कहा है कि अवैध शराब कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. इस छापेमारी में थानाध्यक्ष अफसर हुसैन के साथ एएसआई रवि कुमार, एएसआई राहुल दास, एसआई रविन्द्र सिंह यादव, सिपाही राजेश कुमार और सिपाही प्रमोद कुमार सिंह शामिल थे.

