20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंधविश्वास का खौफनाक अंजाम! भूत-पिचाश विवाद में खूनी झड़प, महिला की मौत, 4 घायल

Bihar Nawada News: राजौली के सती स्थान मोहल्ले में भूत-पिचाश के आरोप से उपजा विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. दो पक्षों की मारपीट में 35 वर्षीय किरण देवी की मौत हो गई, चार लोग गंभीर घायल हुए. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर फोरेंसिक जांच शुरू की है.

कुमार मनीष देव/नवादा/बिहार: जिले के राजौली थाना क्षेत्र के सती स्थान मोहल्ले में भूत-पिचाश को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों के बीच गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में एक महिला की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक महिला की पहचान सती स्थान की रहने वाली सुधीर चौधरी की 35 साल की पत्नी किरण देवी के रूप में हुई है. मृतका के दो बेटे और दो बेटियां हैं. 

क्या है पूरा मामला ?  

अस्पताल परिसर में मौजूद परिजन संटू कुमार ने बताया कि बीते तीन-चार दिनों से सती स्थान की रहने वाली स्व. तुलसी चौधरी के बेटे नरेश चौधरी और महेंद्र चौधरी के घर से पीड़ित सुधीर चौधरी की पत्नी किरण देवी और भाभी ललिता देवी के साथ भूत-पिचाश करने का आरोप लगाकर झगड़ा किया जा रहा था.

किरण देवी पर हुआ हमला 

गुरुवार को विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि नरेश चौधरी का बड़ा बेटा मुकेश कुमार, छोटा बेटा नटरु चौधरी और बेटी शोभा कुमारी, महेंद्र चौधरी की पत्नी किरण देवी और बहु बबीता देवी ने ईंट और लोहे के रॉड से घर में रही किरण देवी और ललिता देवी पर जानलेवा हमला कर दिया.

बचाने आया व्यक्ति भी हुआ घायल 

महिलाओं को बचाने आए सुधीर कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरे पक्ष से दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली है, जो प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया.

किरण देवी की हुई मौत 

अस्पताल में ड्यूटी में रही डॉक्टर डॉ. इलिका भारती ने घायलों का इलाज की. डॉक्टर ने कहा कि घायल किरण देवी का प्राथमिक इलाज के दौरान ही मौत हो गई और अन्य दो घायलों ललिता देवी और सुधार चौधरी का इलाज कर जरूरी सुई दवाई दिया गया है.

पुलिस ने क्या कहा ? 

इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि सती स्थान में दो गोतिया के बीच विवाद चल रहा था. इसी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इस मारपीट में दोनों पक्षों से लगभग 4-5 लोग घायल हैं और एक महिला की मौत भी हुई है.

Also read: ट्रेन में किन्नर से हुआ प्रेम, शादी के बाद हुई हत्या, जांच में यू-टर्न लिया मामला

पुलिस ने जुटाया एविडेंस 

पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया है. फॉरेंसिक टीम में रहे निदेशक रंजीत कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं साक्ष्य संकलन किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel