11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फतुहा औद्योगिक क्षेत्र में हो रहे उत्पादन को मुख्यमंत्री ने सराहा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बियाडा अंतर्गत फतुहा औद्योगिक क्षेत्र स्थित वंशी मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण कर वहां सर्जिकल ग्लब्स के उत्पादन कार्य का जायजा लिया.

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बियाडा अंतर्गत फतुहा औद्योगिक क्षेत्र स्थित वंशी मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण कर वहां सर्जिकल ग्लब्स के उत्पादन कार्य का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और टेस्टिंग रूम का मुआयना किया. इस दौरान ग्लब्स उत्पादन में लगी कंपनी के कर्मियों से बातचीत भी की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने वंशी एयर गैसेज प्राइवेट लिमिटेड का भ्रमण कर वहां रिफिल किये जा रहे ऑक्सीजन सिलिंडर का भी जायजा लिया. साथ ही कर्मियों से बातचीत की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह आदि उपस्थित थे. इकाई द्वारा लगभग 300 से 350 लोगों को रोजगार दिया गया. इकाई के रोजगार में महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे उनका आर्थिक विकास हो सकेगा. वर्तमान में इकाई द्वारा भारत सहित केन्या एवं नेपाल में उक्त निर्मित उत्पाद का निर्यात भी किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने फतुहा औद्योगिक क्षेत्र में हाइ स्प्रीट कॉमर्शियल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराये जा रहे स्कूल बैग्स एंड बैग पैक्स के उत्पादन कार्य का जायजा लिया. इस इकाई के रोजगार में महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे उनका आर्थिक विकास हो सके. वर्तमान में इकाई द्वारा देश के अन्य राज्यों सहित पड़ोसी देशों में उक्त निर्मित उत्पाद की आपूर्ति भी की जा रही है. मालूम हो कि वंशी मेडिकेयर प्रालि को बियाडा अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र, फतुहा में 28 अक्तूबर, 2021 को 24156 वर्गफुट जमीन का आवंटन नाइट्राइल, लेटेक्स एक्जामिनेशन एंड सर्जिकल ग्लोव्स के उत्पादन के लिए किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel