20.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ककोलत जलप्रपात का भ्रमण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुक्रवार को भ्रमण के लिए नवादा जिला के ककोलत जलप्रपात पहुंचे. वहां उन्होंने जलप्रपात तक पहुंचने के लिए एक्सीलेटर लगाने की व्यवस्था करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. इस साथ ही जलप्रपात के बेहतरी के लिए और भी कई निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शुक्रवार को नवादा जिला के ककोलत जलप्रपात का भ्रमण किया. जहां भ्रमण के बाद उन्होंने जलप्रपात तक पहुंचने के लिए एक्सीलेटर लगाने की व्यवस्था करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पवित्र और रमणिक स्थल है. यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं और उन्हें यहां अच्छा महसूस होता है.

सौंदर्यीकरण के संबंध में भी दिया निर्देश

मुख्यमंत्री ने ककोलत जलप्रपात के सौंदर्यीकरण के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिया. साथ ही कहा कि इसके नीचे वाले परिसर में लोगों के खाने-पीने, रहने एवं शौचालय की व्यवस्था एक ही जगह पर करें तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. जलप्रपात आने वाले जल की सफाई की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है. भ्रमण के दौरान वन विभाग के अधिकारियों से वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली.

विकास कार्य देखने पहुंचे थे

भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ककोलत जलप्रपात के विकास कार्य को देखने हम आए हैं. पहले भी हम निर्देश देकर गए थे, आज उसी की प्रगति को देखने आए हैं. रास्ते में कोई दुकान वगैरह नहीं रहेगा. परिसर के अंदर ही रहने, खाने और शौचालय की व्यवस्था रहेगी ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. जब पिछली बार आए थे तो इन सब कामों के लिए लोगों से भी राय ली गई थी. यह बहुत ही पवित्र स्थल है. यहां काफी संख्या में लोग आते हैं और आज भी आए हुए हैं.

Also Read: शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को नहीं मिला राज्यसभा टिकट, RJD समर्थकों ने किया लालू-तेजस्वी का पुतला दहन
मौके पर कई अधिकारी रहे मौजूद 

भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विनय कुमार, नवादा की जिलाधिकारी उदिता सिंह, नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और नवादा के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel