29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश यात्रा से रिटर्न हुए सीएम नीतीश कुमार, कैबिनेट विस्तार और सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा तेज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंदन से वापस पटना लौट चुके हैं. जिसके बाद अब दो बातों को लेकर बिहार में सरगर्मी तेज हो गई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विदेश यात्रा से सोमवार की शाम पटना लौट आये हैं. सीएम अपनी विदेश यात्रा से पहले सोमवार की दोपहर नई दिल्ली पहुंचे और फिर वहां से पटना आये. ब्रिटेन से वापस आने के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है. खास कर दो मुद्दों पर. पहला एनडीए में सीट बंटवारा और दूसरा बिहार में कैबिनेट विस्तार.

चर्चा है कि अब जल्द ही कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा, उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले यह काम हो जाएगा. इसके साथ ही एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चल रही उथल-पुथल भी खत्म होने की संभावना है. कहा जा रहा है कि जल्द ही एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान हो सकता है.

सीएम नीतीश कुमार ने ब्रिटेन यात्रा पर क्या किया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान लंदन साइंस म्यूजियम गए थे. जहां उन्होंने साइंस म्यूजियम की विशेषताओं की जानकारी ली थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि पटना के राजेंद्र नगर में बन रहे साइंस सिटी को उसी के अनुरूप बनाया जायेगा. राजेंद्र नगर में निर्माणाधीन इस साइंस सिटी को लेकर नीतीश कुमार के विजन के साथ अधिकारियों ए स्कॉटलैंड में बने म्यूजियम को भी देखा.

सीएम ने उच्चायुक्त से की मुलाकात : अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम के दोराइस्वामी ने शिष्टाचार मुलाकात की थी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी को लेकर चर्चा की. साथ ही स्कॉटलैंड में जल संचयन और जल को संसाधन के रूप में बेहतर प्रयोग करने की जानकारी ली.

प्रवासी बिहारियों ने सीएम को किया सम्मानित : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लंदन में प्रवासी बिहारियों से भी मुलाकात की. प्रवासी बिहारियों ने उन्हें प्रतीक चिह्न और अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया. इस दौरान प्रवासी बिहारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा की. कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है. प्रवासी बिहारियों ने बिहार के चौतरफा विकास की भी सराहना की.

Also Read: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लंदन में क्या देखा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें