9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीरो माइल में बस ड्राइवर की गोली मारकर हत्या

patna news: फुलवारीशरीफ . पटना में सोमवार की देर शाम जीरो माइल के पास बैरिया बस स्टैंड से रवाना हो रही नीतू राज बस के चालक को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला.

फुलवारीशरीफ . पटना में सोमवार की देर शाम जीरो माइल के पास बैरिया बस स्टैंड से रवाना हो रही नीतू राज बस के चालक को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. ड्राइवर की पहचान दुश्यंत मिश्रा के रूप में हुई है जो यात्रियों को लेकर बेतिया जा रहे थे. बताया जाता है कि बस जैसे ही जीरो माइल पहुंची, तीन की संख्या में आये अपराधियों ने बस को घेर लिया और चालक को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. तीन गोलियां लगते ही ड्राइवर सीट पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा. एनएमसीएच ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस का दावा है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. इलाके की नाकेबंदी कर दी गयी है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मगर सबसे बड़ा सवाल यही है कि जब पुलिस लाइन से चंद कदम की दूरी पर अपराधी खुलेआम गोली चला सकते हैं, तो आम आदमी की सुरक्षा आखिर किसके भरोसे है. बताया जा रहा है कि चार से पांच चक्र गोलियां चलायी गयी.

ड्राइवर को पूरी तरह निशाना बनाकर गोली मारी गयी, जिससे यह हत्या सोची-समझी साजिश प्रतीत हो रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. घटना के पीछे एजेंसी विवाद की चर्चा है, वहीं बस स्टैंड में गाड़ियों की नंबरिंग और पहले निकलने की होड़ को लेकर पहले भी झड़पें होती रही हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस जगह पर यह घटना घटी, वहां भारी संख्या में पुलिस बल हमेशा तैनात रहता है.

वहीं पर डीएसपी-2 का ऑफिस भी मौजूद है. बावजूद इसके, अपराधी खुलेआम हत्या कर आराम से निकल भागते हैं. यह कोई पहली वारदात नहीं है. फुलवारीशरीफ के इस इलाके में लगातार हो रही हत्याओं, लूटपाट और गोलीबारी की घटनाओं ने आम लोगों में डर का माहौल बना दिया है.

बस पहले निकालने के विवाद में हुई वारदात

सूत्रों के मुताबिक बस एजेंसी का विवाद एवं बस पहले निकालने को लेकर हुए विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है हालांकि अभी तक इस संदर्भ में कोई भी पुलिस अधिकारी खुलकर बोलने से परहेज कर रहे हैं अनुसंधान और अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. बस में सवार सभी यात्री अपनी जान बचाकर इधर-उधर भाग निकले. वहीं, अपराधी आराम से मौके से फरार हो गये. हत्या की सूचना मिलते ही रामकृष्ण नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद सिटी एसपी पूर्वी, डीएसपी सदर टू समेत कई थानों की पुलिस टीम मौके पर जांच में जुट गयी. फिलहाल रामकृष्ण नगर, कंकड़बाग, पत्रकार नगर, अगमकुआं, गोपालपुर समेत आसपास के कई थाना क्षेत्रों की पुलिस एक साथ जुटकर अपराधियों की तलाश में लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel