पहले दिन राज्यपाल का अभिषाण, तीन को बजट होगा पेश राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण संवाददाता,पटना बिहार विधान मंडल का बजट सत्र शुक्रवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण से आरंभ होगा. सत्र के दौरान कुल 20 बैठकें निर्धारित की गयी है. सत्र के पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण तो तीन मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पेश होगा. सत्र के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. चलते सत्र में सरकार द्वारा कई बिल लाये जा सकते हैं. सत्र के पहले दिन राज्यपाल सेंट्रल हाल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. अभिभाषण के बाद दोनों सदनों की अलग-अलग बैठकें आरंभ हो जायेगी. शुक्रवार को ही दोनों सदनों में सरकार आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेगी. उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी दोनों सदनों बारी-बारी से 2024-25 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे. एक और दो मार्च को सदन की बैठक नहीं होगी. तीन मार्च को सरकार दोनों सदन में 2025-26 का बजट पेश करेगी. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बजट पेश करेंगे. इसके साथ राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद और वाद-विवाद आरंभ होगा. 20 दिनों की बैठकों वाला यह सत्र हंगामेंदार होने की संभावना है. जहां एक ओर सरकार और सत्ताधारी दल सरकार की नीतियों और नयी योजनाओं को सदन में पेश करेगी. वहीं विपक्ष सदन के भीतर सरकार को घेरने की रणनीति बनायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है