मसौढ़ी .मसौढ़ी के लहसुना थाना स्थित उसमानचक गांव के एक युवक की हत्या के एक पखवारा बीत जाने के बावजूद परिजनों द्वारा नामजद आरोपित करने के बाद भी आरोपितों की अबतक गिरफ्तारी नहीं होने व पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी ने नगर में विरोध मार्च निकाला. मार्च का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश सचिव अलख निरंजन पाल व राज कुमार राम संयुक्त रूप से किया. विभिन्न वक्ताओं ने आरोप लगाया कि उसमानचक गांव के रजनीश कुमार की हत्या बीते 31 मार्च को उसके घर से फोनकर बुलाने के बाद कर दी गयी थी. उन्होंने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है