10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा कोई परिवार या जाति विशेष की पार्टी नहीं : दिलीप

भाजपा किसी परिवार या जाति विशेष की पार्टी नहीं है. यहां एक सामान्य कार्यकर्ता भी शीर्ष पद तक पहुंच सकता है.

संवाददाता, पटना भाजपा किसी परिवार या जाति विशेष की पार्टी नहीं है. यहां एक सामान्य कार्यकर्ता भी शीर्ष पद तक पहुंच सकता है. भाजपा की ताकत उसकी कार्यकर्ता-आधारित संरचना है, जिसमें हर स्तर का योगदान संगठन की मजबूती का आधार है. यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने रविवार को पार्टी के पटना महानगर जिलाध्यक्ष रूपनारायण मेहता के दायित्व ग्रहण समारोह में कही. प्रदेश भाजपा कार्यालय स्थित अटल सभागार में आयोजित समारोह में डॉ जायसवाल ने कहा कि संगठन में कोई किसी का उत्तराधिकारी नहीं होता, बल्कि उसकी मेहनत, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण ही उसकी पहचान बनाती है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी इसलिए बन सकी है क्योंकि इसके कार्यकर्ता सेनानियों की तरह विचारधारा, संस्कृति और विरासत की रक्षा करते हैं. कार्यक्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, मंत्री नितिन नवीन, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, संजीव चौरसिया, प्रदेश महामंत्री ललन मंडल, उप मेयर रेश्मी चंद्रवंशी, संजय गुप्ता, नितिन अभिषेक, अभिषेक कुमार उपस्थित रहे. नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष को बधाई दी: सभी ने नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष रूपनारायण मेहता को बधाई दी और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel