28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: रक्षाबंधन के दिन तक बिहार का मौसम कैसा रहेगा? बारिश से जुड़ी बड़ी जानकारी आयी…

Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट लेता दिखा है. शनिवार की रात को तेज हवा और बारिश कई जगहों पर हुई है. जानिए सोमवार तक की मौसम रिपोर्ट...

Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार बदला है. कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी की वापसी हुई के बाद फिर से झमाझम बारिश शुरू हुई. शनिवार की रात को प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा और बारिश शुरू हुई. जबकि दिन भर उमस भरी गर्मी का ही सामना लोग कर रहे थे. सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी का 39.2 डिग्री दर्ज किया गया. लेकिन देर रात को मौसम का मिजाज बदला और लोगों को राहत मिली. वहीं रविवार की सुबह राजधानी पटना समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करके अगले कुछ दिनों के मौसम की जानकारी दी है.

IMD ने क्या दी जानकारी?

आइएमडी पटना के अनुसार, शनिवार को मोतिहारी, नालंदा, भागलपुर, बांका में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी थी. जबकि अन्य शहरों के तापमान में बढ़ोतरी ही हुई. वहीं शनिवार की रात को सुपौल, भागलपुर समेत कई जिलों में तेज हवा और बारिश शुरू हुई तो गर्मी से राहत मिली. रविवार को भी पटना, सिवान, भोजपुर, बक्सर, समस्तीपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.

पटना और आसपास का मौसम

पटना और आसपास के क्षेत्रों में दिन का अधिकतम तापमान बढ़ा हुआ है. तीन-चार दिनों से अच्छी बारिश नहीं होने के कारण धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ी है. शनिवार को भी शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस अधिक 36.7 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार को मौसम से कोई विशेष राहत नहीं मिलेगी. मगर, सोमवार से एक बार फिर मौसम में परिवर्तन होने की उम्मीद है. सोमवार से अगले तीन-चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

पटना समेत पूरे राज्य में कितनी बारिश हुई

मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार पटना में अब तक बारिश 41 फीसदी कम दर्ज की गयी है. 15 जून से अब तक यहां 576 एमएम के मुकाबले मात्र 342.3 एमएम की बारिश हुई है. इसी तरह राज्य में 25 फीसदी कम बारिश दर्ज की गयी है. मानसून सीजन में 657.6 एमएम के बदले 494.8 एमएम ही बारिश हुई है.

भागलपुर में 19 से बारिश का अनुमान

बारिश नहीं होने से जिले में गर्मी व ऊमस बढ़ गयी है. लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं. जिले का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 81 प्रतिशत रही. 4.4 किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. आसमान अधिकांश समय साफ रहा. धूप की चमक काफी तेज रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 18-21 अगस्त अवधि में मानसून की गतिविधि में कमी के कारण अभी वर्षा की संभावना कम है. जिले में केवल एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. हालांकि 19 अगस्त के बाद वर्षा में वृद्धि होने का अनुमान है. इस अवधि में मध्यम से घने बादल देखें जा सकते हैं. इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 90 से 95 प्रतिशत तथा दोपहर में 40 से 45 प्रतिशत रहने की संभावना है.

मानसून खिसकने से उमस का सामना कर रहे लोग

गोपालगंज में भी मानसून के खिसकने से उमस से लोग बेचैन हो उठे हैं. शनिवार को धूप व गर्मी से लोग बेचैन हो उठे. पसीना ने लोगों को खूब तरबतर किया. सुबह से शाम तक बादलों की राह लोग देखते रह गये. बारिश नहीं हुई. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि गोपालगंज समेत आसपास जिलों में अचानक मानसून खिसक गया है. मानसून अब उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण से उत्तर प्रदेश, बिहार और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. जिसके चलते 19 अगस्त तक बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. शनिवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस से 3.6 डिग्री बढ़कर 36.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पारा औसत से 3.8 डिग्री अधिक रहा. जिससे लोगों को रात में पसीना निकला. आर्द्रता 89% दर्ज किया गया. जबकि पुरवा हवा 8.6 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें