15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिवाली को लेकर अलर्ट पर फायर विभाग, चार जोन में बंटा शहर, जानिए विभाग की क्या-क्या है तैयारी

Bihar News: दीपावली के दौरान पटना में लोगों की सुविधा के लिए फायर डिपार्टमेंट ने कई तैयारियां की है. इस कड़ी में पूरे शहर को चार जोन में बांटा गया है. संबंधित अधिकारियों को भी कई दिशा-निर्देश दिये गए हैं.

Bihar News: दीपावली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए फायर डिपार्टमेंट के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज नट ने हाईलेवल मीटिंग की. लोदीपुर ऑफिस में ही इस मीटिंग के दौरान अनुमंडल अग्निशमन अधिकारी और जिला अग्निशमन अधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए गए.

मार्च करेंगे फायर विभाग के कर्मी

बैठक के बाद डीआईजी मनोज नट ने बताया कि सुविधा के लिए पूरे पटना शहर को 4 जोन में बांटने की तैयारी की गई है. इस शहर की पतली, संकीर्ण गलियों में वाटर मिस्ट बाइक के साथ फायर विभाग के कर्मी मार्च करते रहेंगे. कुल 45 पॉइंट्स की पहचान की गई है, जहां फायर डिपार्टमेंट की गाड़ियां मौजूद रहेंगी. इन गाड़ियों पर इस बार कुल 350 कर्मियों की ड्यूटी रहेगी. मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल तक पहुंचकर 2 से 5 मिनट के अंदर क्विक रिस्पॉन्स करने का लक्ष्य तय किया गया है. लोगों से डायल 112 और 101 पर सूचना देने की बात कही गई है.

डायल 101, 112 पर कर सकते हैं कॉल

डीआईजी ने कहा कि सभी अनुमंडल अग्निशमन अधिकारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं. लोग इनके नंबर पर या डायल 101, 112 पर घटना की सूचना दे सकते हैं. मुख्य रूप से लापरवाही बरतने वाले लोगों से अपील की गई है. उन्होंने कहा है कि लोग पूजा पाठ के वक्त जलाई गई दीप, मोमबत्ती को वैसी जगहों पर नहीं रखें, जिससे आग लगने को संभावना हो.

घर में पटाखा नहीं रखने की अपील

इसके अलावा घर में अधिक पटाखों को रखने से मना किया गया है. लोगों से अपील की गई है कि घर के अंदर पटाखा नहीं जलाएं. वहीं, दुकानों में भी पूजा के बाद जलती दीपक, अगरबत्ती या मोमबत्ती छोड़कर नहीं जाएं. आतिशबाजी करते समय अपने आस-पास बाल्टी में पानी भरकर रखें.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कंट्रोल रूम नंबर

स्टेट फायर डिपार्टमेंट कंट्रोल रूम – 7485805818, जिला फायर डिपार्टमेंट रूम – 7485805821, लोद्दीपुर अनुमंडल फायर पदाधिकारी – 7485806115, फायर सचिवालय – 0612-2215721, फायर दानापुर का नंबर 06115-221600 है. फायर डिपार्टमेंट फुलवारी शरीफ – 0612-2451100 है. फायर डिपार्टमेंट कंकड़बाग – 0612-2361198, 947399832, फायर डिपार्टमेंट पटना सिटी – 7485806119 फायर डिपार्टमेंट बाढ़ – 7485805825, 7485805823, अग्निशमन पालीगंज – 06135-277101, फायर डिपार्टमेंट मसौढ़ी – 0612-2434101, फायर डिपार्टमेंट बिहटा का नंबर 7485805934 है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस एयरपोर्ट पर 34 विमानों का विंटर शेड्यूल जारी, नई रूटों पर शुरू होगी सेवा

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel