Airport in Bihar: बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से सफर करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है. दरभंगा एयरपोर्ट से अब कुल 34 विमानों का आवागमन होगा. इसको लेकर विंटर शेड्यूल जारी किया गया है, जिसमें 34 उड़ानों की लिस्ट है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन बहुत जल्द इसको लेकर घोषणा की तैयारी है.
इन रूटों पर मिलेगी सेवा
इस कड़ी में अकासा एयर को बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के लिए 3 नया स्लॉट दिया गया है. वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस को बेंगलुरु-दिल्ली के लिए 2 नया स्लॉट मिला है. वहीं स्पाइसजेट को अहमदाबाद का 1 नया स्लॉट दिया गया है. जबकि इंडिगो ने मुंबई रूट को डेली कर दिया है.
यात्रियों के लिए बढ़े विकल्प
जानकारी के अनुसार, वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट से तीन एयरलाइंस, इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा एयर अपनी सेवा दे रहा है. जिसके तहत इन कंपनियों की उड़ानें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता जैसे बड़े शहरों के लिए अपनी सेवा देती है. इसके बाद अब चौथी एयरलाइन कंपनी के रूप में एयर इंडिया भी इसमें शामिल हो गया है. इसके बाद अब यात्रियों को और अधिक विकल्प मिलेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि टिकट दरों में भी स्थिरता आएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वाच आवर बढ़ने से होगा फायदा
बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट पर अभी आठ घंटे का वाच आवर है. इस टाइमिंग को बढ़ाने के लिए हेड क्वार्टर को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है. प्रस्ताव स्वीकार हो जाने के बाद हवाई अड्डे का संचालन समय 12 घंटे हो जायेगा. इससे और ज्यादा विमानों की आवाजाही संभव होगी. इसके अलावा यहां नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू होने के बाद और कंपनियों को लुभाने करने में सहायता मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: नवादा में कॉन्सटेबल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाया यह आरोप

