21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो हो जाए सावधान! बिहार में महिला रोजगार योजना पर साइबर ठगों की नजर

Bihar Mahila Rojgar: बिहार में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई महिला रोजगार योजना पर साइबर ठगों की गिद्ध निगाह पड़ गई है. फर्जी कॉल और लिंक भेजकर महिलाओं से बैंक डिटेल्स मांगी जा रही हैं. सरकार और जीविका ने महिलाओं से सतर्क रहने की अपील की है.

Bihar Mahila Rojgar: बिहार सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोज़गार की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए महिला रोजगार योजना पोर्टल शुरू किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस पहल के तहत पात्र महिलाओं को 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे बैंक खाते में दी जाएगी. इससे महिलाएं छोटे व्यवसाय जैसे सिलाई, दुकानदारी, ब्यूटी पार्लर या कुटीर उद्योग की शुरुआत कर सकेंगी.

साइबर ठगों की चालाकी

योजना शुरू होते ही साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं. कई जिलों से शिकायतें मिली हैं कि ठग फोन, व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिए महिलाओं को फर्जी लिंक भेज रहे हैं. वे खुद को सरकारी अधिकारी या बैंक प्रतिनिधि बताकर आधार नंबर, बैंक खाता विवरण और ओटीपी मांगते हैं. कई मामलों में महिलाओं के खातों से पैसे भी उड़ाए जा चुके हैं.

महिलाओं को सतर्क रहने की अपील

योजना की निगरानी कर रही जीविका (JEEViKA) की ओर से साफ कहा गया है कि किसी भी कॉल, मैसेज या फर्जी लिंक पर भरोसा न करें. आधिकारिक जानकारी सिर्फ सरकार के पोर्टल पर उपलब्ध है. हर जिले और प्रखंड में कंट्रोल रूम नंबर जारी किए गए हैं. साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

यह योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए नई उम्मीद लेकर आई है. आर्थिक मदद से महिलाएं न केवल रोजगार शुरू कर सकेंगी, बल्कि अपने आत्मविश्वास को भी मजबूत करेंगी. सरकार चाहती है कि लाखों महिलाएं इस योजना से जुड़ें और परिवार की आय में योगदान देकर समाज में अपनी पहचान बना सकें.

Also Read: बिहार में अगले 24 घंटे में होगी जोरदार बारिश, पटना समेत इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel