22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में अगले 24 घंटे में होगी जोरदार बारिश, पटना समेत इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट

Bihar Weather : बिहार में मानसून ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. समस्तीपुर, बेतिया, जहानाबाद और पटना समेत कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. अगले 48 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश की संभावना है.

Bihar Weather: बिहार में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बुधवार को समस्तीपुर, जहानाबाद, बेतिया, सीवान, किशनगंज और गोपालगंज में तेज बारिश हुई. पटना में भी मौसम का मिजाज बदल गया और झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश से लोगों को लंबे समय से परेशान कर रही उमस भरी गर्मी से राहत मिली. पटना में अगले 24 घंटे में तेज बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने पूरे बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है. अगले 48 से 72 घंटे तक कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होगी.

पिछले 24 घंटे में कई जिलों में तेज बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का क्षेत्र बना हुआ है. इस कारण प्रदेश में नमी भरी हवा बह रही है. यही वजह है कि अगले कुछ दिनों तक बिहार के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में कटिहार, बेतिया, बेगूसराय, भागलपुर और रक्सौल में तेज बारिश दर्ज की गई. पटना के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई, लेकिन दिनभर तेज धूप और उमस लोगों को परेशान करती रही.

तापमान में गिरावट, लोगों को राहत

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पटना में अगले 48 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी, जिससे दिन के तापमान में गिरावट आएगी और उमस से राहत मिलेगी. पिछले 24 घंटे में पटना में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, दरभंगा, छपरा और मोतिहारी का तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस रहा.

Also Read: पटना के बाढ़ में बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, मां के सोते ही बेटी ने उठाया खौफनाक कदम

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel