21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: पांच ‘हॉट सीट’—तारापुर, महुआ, राघोपुर, अलीनगर और मोकामा पर क्यों सबकी नजरें हैं?

Bihar Election 2025: बिहार की सियासत में इस विधानसभा चुनाव में कुछ सीटें सिर्फ चुनावी नक्शे पर नहीं, बल्कि हर दिल की धड़कन पर भी दर्ज होती दिख रही है. इन पांच विधानसभा क्षेत्रों में चल रही लड़ाई कुछ और ही है, यहां दिग्गज उम्मीदवार, नए चेहरे और उलझे समीकरण तय कर रहे हैं कि बिहार कि राजनीति किस दिशा में मुड़ेगी.

Bihar Election 2025: तारापुर, महुआ, राघोपुर, अलीनगर और मोकामा—ये पांच नाम सिर्फ विधानसभा सीट नहीं, बल्कि सत्ता और प्रतिष्ठा की कसौटी बन गए हैं. कहीं मुख्यमंत्री पद के दावेदार मैदान में हैं, तो कहीं बाहुबली या सोशल मीडिया स्टार. इन पांच सीटों पर हुआ मतदान इस बात का संकेत है कि बिहार की राजनीति अब पुराने समीकरणों से आगे बढ़कर नए प्रतीकों की तलाश में है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. ऐसे में कई विधानसभा क्षेत्रों की निगाहें सिर्फ वोटिंग मशीन पर नहीं, बल्कि कौन जीतेगा के सवाल पर टिकी हैं. इनमें शामिल हैं तारापुर (सम्राट चौधरी), मकामा (अनंत सिंह), राघोपुर (तेजस्वी यादव), महुआ (तेज प्रताप यादव) और अलीनगर (मैथिली ठाकुर), हर एक सीट पर मुकाबला बेहद रोचक और समीकरण जटिल है.

तारापुर में सम्राट की परीक्षा

मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट इस बार बिहार चुनाव की सबसे हॉट सीटों में से एक बनी हुई है. यहां भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मैदान में उतारा है. यह पहला मौका है जब सम्राट इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, हालांकि उनके परिवार का तारापुर से पुराना नाता रहा है, पिता शकुनी चौधरी और मां पार्वती देवी दोनों ही इस सीट से विधायक रह चुके हैं.

इस बार तारापुर से कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मतदान के बाद समीकरण काफी हद तक भाजपा के सम्राट चौधरी और राजद के अरुण कुमार साह के बीच सिमटते दिखे. जन सुराज पार्टी के संतोष कुमार सिंह भी यहां मुकाबले को दिलचस्प बना रहे हैं.

राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के बीच तारापुर में 58.33% वोटिंग दर्ज की गई. अपेक्षाकृत कम मतदान के बावजूद इलाके में राजनीतिक उत्साह और सक्रियता साफ झलकती है. यह सीट न सिर्फ सम्राट चौधरी की प्रतिष्ठा से जुड़ी है, बल्कि भाजपा के लिए भी यह एक साख की लड़ाई बन चुकी है.

तारापुर विधानसभा सीट से सम्राट चौधरी 45,820 वोटों से जीत दर्ज कर चुके है.

Also Read: Bihar Election Result 2025 Live

महुआ में तेज प्रताप का नया सफर

वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट इस बार पूरे बिहार में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. वजह हैं तेज प्रताप यादव, जो इस बार अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं. लालू प्रसाद यादव द्वारा पार्टी और परिवार से अलग किए जाने के बाद यह तेज प्रताप की राजनीतिक परीक्षा मानी जा रही है.

महुआ सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. राजद विधायक मुकेश कुमार रोशन दोबारा अपनी सीट बचाने की कोशिश में हैं, जबकि एलजेपी (रामविलास) के संजय कुमार सिंह के उतरने से यह चुनाव त्रिकोणीय मुकाबले में बदल गया है.

सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान में लोगों का उत्साह लगातार बढ़ता गया. सुबह 9 बजे तक 12.2%, 11 बजे तक 27.64%, दोपहर 1 बजे तक 40.41%, तीन बजे तक 52.11%, और शाम पांच बजे तक 54.88% मतदान दर्ज किया गया.

करीब 65% के आसपास कुल मतदान ने यह स्पष्ट कर दिया कि मतदाता इस चुनाव को लेकर गंभीर हैं और क्षेत्र में तेज प्रताप की राजनीतिक किस्मत को लेकर उत्सुकता चरम पर है. महुआ की यह जंग सिर्फ सीट की नहीं, बल्कि एक राजनीतिक विरासत और व्यक्तिगत प्रतिष्ठा की भी लड़ाई है.

महुआ विधानसभा सीट पर तेजप्रताप यादव, राष्ट्रीय जनता दल के मुकेश कुमार रौशन और लोकजनशक्ति पार्टी के सजय कुमार सिंह से 44901 वोटों से पीछे चल रहे है. अब तक 23 राउंड की काउंटिग हो चुकी है.

Also Read: Bihar Election 2025 Hot Seats LIVE

मोकामा- बाहुबली और विपक्ष का आमना-सामना

पटना जिले की मोकामा विधानसभा सीट इस बार बिहार चुनाव की सबसे चर्चित और विवादास्पद सीट बनकर उभरी है. वजह साफ है — यहां मुकाबला दो बाहुबलियों के बीच है. एक तरफ हैं जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, जो इस समय हत्या के एक मामले में जेल में हैं और दूसरी ओर राजद उम्मीदवार वीणा देवी, जो पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी हैं.

इस सीट पर राजनीतिक और सामाजिक समीकरणों का जबरदस्त घमासान देखने को मिला. हाल ही में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या और अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद से मोकामा का माहौल और भी गर्म हो गया था.

इन घटनाओं ने यहां की लड़ाई को कानूनी, जातीय और भावनात्मक तीनों स्तरों पर तीखा बना दिया. मतदान के दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह 9 बजे तक 13.01%, 11 बजे तक 24.96%, दोपहर 1 बजे तक 41.78%, तीन बजे तक 55.12%, और मतदान की समाप्ति तक 62.16% वोटिंग दर्ज की गई.

लगभग 62% से अधिक मतदान यह दर्शाता है कि मोकामा की जनता ने इस बार पूरी दिलचस्पी के साथ मतदान किया है. यहां का चुनाव सिर्फ दो उम्मीदवारों के बीच नहीं, बल्कि स्थानीय प्रभाव, बाहुबल और राजनीतिक रणनीति की टक्कर बन गया है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मोकामा की जनता परंपरा चुनेगी या बदलाव, इसका फैसला आने वाले नतीजे करेंगे.

मोकामा विधानसभा सीट से अनंत सिंह ने वीणा देवी को हरा दिया है.

Also Read: बिहार चुनाव परिणाम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

राघोपुर में तेजस्वी की चुनौती

वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट को हमेशा से राजद का गढ़ और यादव परिवार की पारंपरिक सीट माना जाता है. इसी सीट से महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव तीसरी बार मैदान में हैं.

तेजस्वी ने यहां 2015 और 2020 दोनों चुनावों में भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार यादव को मात दी थी. इस बार भी मुकाबला इन्हीं दो पुराने प्रतिद्वंद्वियों के बीच है. हालांकि, इस बार जन सुराज पार्टी के चंचल कुमार के उतरने से मुकाबला और बहुकोणीय हो गया है.

राघोपुर की लड़ाई सिर्फ उम्मीदवारों के बीच नहीं, बल्कि प्रतिष्ठा, परंपरा और प्रदर्शन के बीच मानी जा रही है. तेजस्वी जहां अपने विकास कार्यों और जनसंपर्क पर भरोसा जता रहे हैं, वहीं भाजपा इस सीट पर लगातार पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है.

मतदान के दौरान यहां मतदाताओं का उत्साह देखने लायक रहा. सुबह 9 बजे तक 13.78%, 11 बजे तक 28.79%, दोपहर 1 बजे तक 43.31%, तीन बजे तक 55.20% और शाम पांच बजे तक 64.01% मतदान दर्ज किया गया.

करीब 64% वोटिंग इस बात का संकेत है कि राघोपुर की जनता ने इस बार पूरे जोश के साथ लोकतंत्र के उत्सव में भाग लिया. अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या तेजस्वी एक बार फिर अपने गृहक्षेत्र में जीत की हैट्रिक लगाते हैं या एनडीए की रणनीति इस बार इतिहास बदल देती है.

राघोपुर विधानसभा सीट पर तेजस्वी यादव 29वें राउंड के वोटिंग तक 11647 वोट से आगे चल रहे है.

अलीनगर में मैथिली ठाकुर की पहली परीक्षा

दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट इस बार चर्चा में रही, क्योंकि यहां लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने पहली बार चुनावी मैदान में कदम रखा. भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाकर युवा और महिला मतदाताओं के बीच नई ऊर्जा भरने की कोशिश की है.

मैथिली ठाकुर की लोकप्रियता सिर्फ मंचों और सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रही, बल्कि गांव-गांव तक उनकी पहचान है. यही वजह है कि भाजपा ने उन पर दांव खेला. इस सीट पर उनका सीधा मुकाबला राजद प्रत्याशी विनोद मिश्रा से है, जबकि स्थानीय स्तर पर कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

अलीनगर की लड़ाई को नई पीढ़ी बनाम पारंपरिक राजनीति की जंग के रूप में देखा जा रहा है. मैथिली ठाकुर ने अपने प्रचार में युवा शक्ति, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा जैसे मुद्दों को प्रमुखता दी, वहीं राजद ने विकास और सामाजिक न्याय के पुराने वादों के साथ जनता से समर्थन मांगा.

मतदान के दौरान मतदाताओं ने उत्साह दिखाया. सुबह 9 बजे तक 12.57%, 11 बजे तक 24.96%, दोपहर 1 बजे तक 38.53%, 3 बजे तक 51.17%, और शाम 5 बजे तक 58.05% मतदान दर्ज किया गया. कुल मिलाकर लगभग 58% वोटिंग हुई, जो यह दर्शाता है कि मतदाता इस नये मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक थे.

अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या मैथिली ठाकुर अपनी लोकप्रियता को वोटों में तब्दील कर पाएंगी या पारंपरिक समीकरणों का पलड़ा इस बार भी भारी पड़ेगा.

अलीनगर विधानसभा सीट से मैथली ठाकुर 11730 से जीत चुकी है.

Also Read: Bihar Elections 2025: दूसरे चरण के प्रचार में 82 हेलीकॉप्टरों ने भरी 310 घंटे की उड़ान, एनडीए का हवाई प्रचार रहा सबसे आगे

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel