बिहार में बसों की लाइव लोकेशन देख पायेंगे यात्री, परिवहन विभाग ने शुरू की पहल
AI फोटो
Bihar Bus Live Tracking System: बिहार में परिवहन विभाग मार्च से नई तकनीक के जरिए सभी बसों को ट्रैकिंग सिस्टम से जोड़ेगा. इससे बसों की स्थिति, समय और देरी की जानकारी यात्रियों को ऑनलाइन और बस स्टैंड पर मिलेगी.
Bihar Bus Live Tracking System, प्रह्लाद कुमार: बिहार में ट्रेन की लाइव लोकेशन की तर्ज पर बसों की लाइव लोकेशन यात्री देख पायेंगे. परिवहन विभाग मार्च से सभी बसों को नयी तकनीक से जोड़ेगा. इसको लेकर विभागीय स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गयी है. जिसमें बसों की लाइव लोकेशन का फायदा होगा.
नयी तकनीक के बाद बिहार से झारखंड, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड सहित अन्य कई राज्यों और जिलों तक जाने वाली बसों की पूरी जानकारी और कौन सी बस कहां है. इसकी पूरी जानकारी यात्रियों को तुरंत ऑनलाइन मिल जायेगी.
विभाग के स्तर पर पूर्व में एक एप लांच करने की तैयारी की गयी थी, जिससे पिंक बसों को जोड़ना था, लेकिन विभाग ने निर्णय लिया है कि अब बिहार और दूसरे राज्यों तक जाने वाली बसों की लाइव ट्रैकिंग हो पायेगी.
बस स्टैंड पर लगी स्क्रीन पर दिखेगी बसों की स्थिति
बिहार के सभी बस स्टैंड पर यात्री बस की लोकेशन देख पाये. इसके लिए सभी स्टैंड पर स्क्रीन लगाया जायेगा. जिसमें बसों की लाइव लोकेशन और रियल टाइमिंग यात्री देख पायेंगे. पटना सहित राज्य के सभी बड़े बस स्टैंड में यात्री के टिकट काउंटर के पास ही स्क्रीन लगेगा, जिसमें बसों की रीयल टाइमिंग दिखता रहेगा.
इस टाइमिंग के बाद यात्री सफर के लिए तैयार रहेंगे. नये बनने वाले बस स्टाप पर भी रीयल टाइमिंग की व्यवस्था की जायेगी इसके लिए भी तकनीकी रूप से काम शुरू किया गया है.जल्द ही ट्रायल के बाद बस स्टाप पर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
तकनीक से मालूम होगा बस क्यों हो रही है देर
लाइव लोकेशन के दौरान अगर किसी कारण से बसों के परिचालन में देरी होती है, तो उसकी जानकारी ऑनलाइन मिलेगी. जिसमें यह भी दर्शाया जायेगा कि किस कारण से बसें देर चल रही है. ऑनलाइन ट्रैकिंग की पूरी निगरानी परिवहन विभाग के मुख्यालय से होगी. यहां से सभी बसों की रीयल टाइमिंग, रूट, किस कारण से देर हुई गाड़ियां एवं कब तक अगले स्टाप पर पहुंचेगी.
परिवहन विभाग के सचिव राजकुमार ने कहा कि बिहार में बसों की लाइव ट्रैकिंग करने की व्यवस्था शुरू होगी. नयी तकनीक के बाद यात्रियों को बस पकड़ने में भी सहूलियत होगी. बस कहां है और उनके स्टाप तक कब तक पहुंचेगी. इसकी पूरी जानकारी यात्री ऑनलाइन ट्रैक कर पायेंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 6, 7, 8 और 9 जनवरी को चलेगा महाअभियान, लाखों किसानों को होगा लाभ
बिहार के लोग अगले 48 से 72 घंटे तक रहें सतर्क, कोल्ड-डे को लेकर चेतावनी, एडवाइजरी जारी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




