40.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मौसम बिहार एप से पांच दिन पूर्व मिलेगी सटीक जानकारी

बिहार मौसम सेवा केंद्र का मौसम बिहार एप अब और एडवांस होगा, ताकि आमलोग और किसानों को मौसम से संबंधित और सटीक जानकारियां पहले ही मिल जाएं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना. बिहार मौसम सेवा केंद्र का मौसम बिहार एप अब और एडवांस होगा, ताकि आमलोग और किसानों को मौसम से संबंधित और सटीक जानकारियां पहले ही मिल जाएं. इसके लिए बिहार मौसम सेवा केंद्र ने एप विकसित करने के लिए निविदा आमंत्रित की है.मौसम केंद्र का दावा है कि इस एप से पांच दिन पहले ही लोगों को मौसम की जानकारी मिल जायेगी.इससे आम लोगों को तो सुविधा होगी ही, पर सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होगा क्योंकि उन्हें पूर्व में ही जानकारी मिल जायेगी. पूर्वानुमान व चेतावनी के लिए एचपीसी का होगा निर्माण: बिहार मौसम सेवा केंद्र (बीएमएसके) को और हाइटेक बनाने की तैयारी है,ताकि राज्य में लोगों को अतिवृष्टि,लू,शीतलहर , कोहरा आदि का पूर्वानुमान और चेतावनी समय पर मिल सके.इसके लिए बीएमएसके में मल्टी हजार्ड अर्ली वार्निंग सिस्टम को सक्षम और सुदृढ़ बनाने के लिए हाइपरफॉर्मेंस कंप्यूटेशन फैसिलिटी(एचपीसी) का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है.राज्य सरकार ने इसके लिए 35.35 करोड़ की स्वीकृति दी है.बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा एआइ-एमएल बेस्ड वेदर रिसर्च फॉरकास्ट मॉडल विकसित किया जा रहा है.इस मॉडल से मौसम के विपरीत परिस्थितियों का क्षेत्रवार पूर्व चेतावनी और पंचायत स्तर का पांच से 10 दिनों का मौसम पूर्वानुमान किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel