17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज और कल वन वे रहेगा गांधी सेतु

पटना : गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का काम शुरू होने से पहले वाहनों के दबाव का एसेसमेंट होगा. गुरुवार से दो दिनों तक सेतु के पश्चिमी लेन में हाजीपुर की ओर से पाया संख्या एक से आठ तक, जहां जीर्णोद्धार का काम होना है, वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. सेतु पर सामान्य दिनों की तरह […]

पटना : गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का काम शुरू होने से पहले वाहनों के दबाव का एसेसमेंट होगा. गुरुवार से दो दिनों तक सेतु के पश्चिमी लेन में हाजीपुर की ओर से पाया संख्या एक से आठ तक, जहां जीर्णोद्धार का काम होना है, वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. सेतु पर सामान्य दिनों की तरह गाड़ियां चलेंगी, लेकिन पाया संख्या एक से आठ तक वनवे ट्रैफिक रहेगा यानी इन पायों के बीच पूर्वी लेन से ही गाड़ियों की अावाजाही हो सकेगी. इस दौरान सेतु पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने में पटना व वैशाली जिला प्रशासन के अधिकारी व पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे.
पथ निर्माण विभाग ने सेतु पर ट्रैफिक वनवे करने को लेकर हरी झंडी दे दी है.
सेतु के जीर्णोद्वार का काम शुरू करने के लिए चयनित एजेंसी एफकॉन ने पश्चिमी लेन में तैयारी कर रखी है. बिहार सरकार से एनओसी मिलने के बाद सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को तोड़ने का काम शुरू होगा. ऊपरी स्ट्रक्चर को तोड़ने का काम पार्ट-पार्ट में होगा, ताकि सेतु पर वाहनों का परिचालन भी जारी रहे. सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को तोड़ने से पहले सरकार ने वाहनों के दबाव का एसेसमेंट करने का निर्णय फरवरी में लिया था. लेकिन, मैट्रिक की परीक्षा के बाद होली को लेकर मामले को टाल दिया गया था.
मिली जानकारी के अनुसार अगर सेतु पर वाहनों के दबाव का एसेसमेंट कर ऊपरी स्ट्रक्चर को तोड़ने का काम शुरू नहीं होगा, तो जून में काम में विलंब हो सकता है. जून में माॅनसून के शुरू होने, बरसात व गंगा में पानी अधिक होने पर ऊपरी स्ट्रक्चर को तोड़ने में बाधा हो सकती है.
इस वजह से ऊपरी स्ट्रक्चर को तोड़ने का काम इस माह में शुरू करने का निर्देश देने का इंतजार एजेंसी कर रही है. हालांकि, केंद्र से भी इस मामले में कोई निर्देश नहीं आया है. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि गुरुवार से दो दिनों तक पश्चिम लेन के काम वाले हिस्से में वाहनों का परिचालन ठप रहेगा. सेतु पर ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य बनाये रखने में पटना व वैशाली जिला प्रशासन के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सहयोग करेंगे.
आज पटना से हाजीपुर जाने के लिए भी पीपा पुल खुलेगा
गुरुवार को ट्रायल के तहत गांधी सेतु पर दबाव कम करने के लिए पटना के वाहनों के लिए पीपा पुल खोला जायेगा. शाम 4:30 बजे से सुबह 6:00 बजे तक पटना से हाजीपुर के लिए परिचालन हो सकेगा. बाइक, कार, टेंपो, ऑटो व छोटे व्यावसायिक वाहनों को चलने की इजाजत होगी.
इस दौरान परिचालन वनवे ही होगा. हाजीपुर से पटना आनेवाले वाहनों के लिए पीपा पुल सुबह 6:30 से शाम चार बजे तक खुला रहेगा. यह निर्णय बुधवार को पीपा पुल के पास पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल व वैशाली की डीएम रचना पाटील की हुई बैठक में लिया गया. पीपा पुल पर रोशनी की व्यवस्था का निर्देश निगम को दिया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel