21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2000 का नोट बना जी का जंजाल

पटना : खुलने वाली एटीएम की संख्या में सोमवार को इजाफा देखा गया. इस कारण कहीं भी एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लाइन नहीं दिखी गयी. लेकिन, लोग दो हजार के नोट ही मिलने से परेशान दिखे. 100 और 500 के नोट केवल गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा परिसर में लगी […]

पटना : खुलने वाली एटीएम की संख्या में सोमवार को इजाफा देखा गया. इस कारण कहीं भी एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लाइन नहीं दिखी गयी. लेकिन, लोग दो हजार के नोट ही मिलने से परेशान दिखे. 100 और 500 के नोट केवल गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा परिसर में लगी एटीएम से ही निकले. उमा सिनेमा से लेकर आयुर्वेदिक काॅलेज तक दस एटीएम में से आठ खुली थी, जिसमें सभी से दो हजार के ही नोट निकल रहे थे. वहीं, एक बजे स्टेट बैंक की एटीएम में पैसे खत्म हो जाने से लोग निराश वापस लौट रहे थे. इसके ठीक सामने पीएनबी एटीएम से लोग पैसे निकाल रहे थे.

राजेंद्र नगर में दस एटीएम में से आठ एटीएम खुली थी, लेकिन सभी एटीएम से दो हजार के ही नोट निकल रहे थे. दो बजे कंकड़बाग डाॅक्टर्स कॉलोनी चौराहा के पास दस एटीएम में से नौ एटीएम खुली थी, लेकिन सभी से दो हजार के ही नोट निकल रहे थे. स्टेट बैंक की एटीएम के बाहर लिखकर टंगा था केवल दो हजार के नोट ही उपलब्ध हैं. दोपहर 2.30 बजे कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड के पास आठ एटीएम में से पांच खुली थी, लेकिन सबसे अधिक भीड़ स्टेट बैंक की एटीएम के बाहर दिखी.
अपने-अपने दावे
बैंकों का कहना है कि 100 और 500 रुपये के नोट रिजर्व बैंक की ओर से काफी कम संख्या में उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इस कारण एटीएम में 100 व 500 के नोट नहीं डाले जा रहे हैं. वहीं, रिजर्व बैंक का दावा है कि बैंकों की मांग के अनुसार करेंसी उपलब्ध करायी जा रही है. स्टेट बैंक के एजीएम, एटीएम परिचालन आनंद विक्रम ने बताया कि मंगलवार को पांच सौ रुपये के नोट नहीं डाले जायेंगे, क्योंकि सोमवार शाम छह बजे तक पांच सौ रुपये के नोट उपलब्ध नहीं हुए. इसे देखते हुए मंगलवार को कम ही उम्मीद है कि लोगों को पांच सौ रुपये मिले. उन्होंने बताया कि पटना जिलेे के 322 एटीएम में से 292 एटीएम से निकासी हो रही है. आज केवल आठ एटीएम से ही पांच सौ के नोट निकले. उन्होंने बताया कि फिलहाल पांच सौ के नोट कम मात्रा में उपलब्ध हो रहे हैं.
शाखाओं में सामान्य रही भीड़
दो दिन की बंदी के बाद सोमवार को बैंक खुले, लेकिन शाखाओं में वह भीड़ नहीं दिखी जिसे लेकर लोग चिंतित थे. जब लोग बैंक पहुंचे तो देखा कि सामान्य दिनों की तरह ही कामकाज हो रहा है. गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा और विशेषीकृत वैयक्तिक बैंकिंग शाखा में भी सामान्य दिनों की तरह लोग दिखे. इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक आॅफ इंडिया की मुख्य शाखा में भी लोगों की कम भीड़ देखी गयी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel