पटना : 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों पर रोक लगाये जाने के तीसरे दिन भी नोट बदलवाने के लिए लोगों की अफरा-तफरी और भाग-दौड़ में कमी नहीं आयी. हालांकि, सरकारी फरमान के बाद वैसे तो शुक्रवार को ही राज्य के प्राय: सभी बैंकों के एटीएम खोल दिये गये, लेकिन शनिवार तक ज्यादातर एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे थे.
Advertisement
बिहार : 90 फीसदी एटीएम खराब, भारी भीड़ में अवैध वसूली
पटना : 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों पर रोक लगाये जाने के तीसरे दिन भी नोट बदलवाने के लिए लोगों की अफरा-तफरी और भाग-दौड़ में कमी नहीं आयी. हालांकि, सरकारी फरमान के बाद वैसे तो शुक्रवार को ही राज्य के प्राय: सभी बैंकों के एटीएम खोल दिये गये, लेकिन शनिवार तक ज्यादातर एटीएम […]
अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार के करीब 90 फीसदी एटीएम से पैसा नहीं निकल रहा था. इसके विपरीत पैसा निकालने के लिए लोग सुबह से ही बैंक के एटीएम और शाखाओं पर लंबी कतार लगाकर खड़े रहे. यदि राज्य की राजधानी पटना की बात करें, तो यहां बैंक ऑफ इंडिया के ज्यादातर एटीएम शनिवार तक ढंग से काम नहीं कर रहे थे. बैंक ऑफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक अमरेंद्र कुमार के अनुसार, पटना जोन में बैंक के 102 एटीएम हैं. हालांकि, उनका दावा है कि पटना क्षेत्र में उनके बैंक के सभी एटीएम को चालू कर दिया गया है.
पांच रुपये में नोट बदलने के फॉर्म की बिक्री
इधर, खबर यह भी है कि नोट निकासी और पुराने नोट बदलवाने की भाग-दौड़ और जल्दबाजी के बीच फॉर्म भरने और जमा करने के लिए भी पांच-पांच रुपये की वसूली की जा रही है. राज्य के गोपालगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक की बरौली शाखा में नोट बदलवाने के लिए आये लोगों से फॉर्म जमा कराने के नाम पर पांच-पांच रुपये की वसूली की गयी. हालांकि इस मामले में जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिये हैं. बताया यह भी जा रहा है कि सूबे के विभिन्न क्षेत्रों में बैंकों में कर्मचारियों की मिलीभगत से नोट बदलने के फॉर्म की बिक्री की जा रही है.
दो-तीन दिनों में एटीएम से होगी सामान्य निकासी
एटीएम से रुपये नहीं मिलने के पीछे अपग्रेडेशन में होने वाली देर को अहम कारण बताया जा रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि राज्य के सभी एटीएम को सामान्य स्थिति में आने में अभी दो से तीन दिन और लगेंगे. पटना के भारतीय स्टेट बैक के सहायक महाप्रबंधक सह पीआरओ प्रभात रवि का कहना है कि अभी तक सभी एटीएम काम नहीं कर रहे. उनका कहना है कि उनके बैंक की तकनीकी शाखा के लोग एटीएम को तेजी से अपग्रेड करने में जुटे हैं.
वक्त पर नहीं खुला बैंक, तो तोड़ दिया एटीएम का शीशा
वहीं, राज्य के लखीसराय जिले के बड़हिया स्थित बिहार ग्रामीण बैंक समय पर नहीं खुलने पर गुस्से में लोगों ने पास के भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में ही तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने इस एटीएम के शीशे तोड़ दिये. एटीएम पर तैनात गार्ड किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement