10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोट बदलना,जमा करना और निकालना है, पैनिक ना हों-आजमायें यह टिप्स

पटना : पुराने पांच सौ और हजार के नोट बंद होने के बाद लोग काफी परेशान हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में वैसे लोग जो टीवी और अखबार से दूर हैं उन्हें सुनी-सुनाई बातों से ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ सावधानियां ऐसी हैं जिसे बरत कर आप अपना पैसा भी आराम से […]

पटना : पुराने पांच सौ और हजार के नोट बंद होने के बाद लोग काफी परेशान हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में वैसे लोग जो टीवी और अखबार से दूर हैं उन्हें सुनी-सुनाई बातों से ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ सावधानियां ऐसी हैं जिसे बरत कर आप अपना पैसा भी आराम से एकाउंट में रख सकते हैं और पैसा एक्सचेंज भी आसानी से कर सकते हैं. इसके लिये लोगों को थोड़ा धैर्य और संयम रखने की जरूरत होगी. परेशान और पैनिक होने से बात नहीं बनेगी. यहां आपको कुछ आसान उपायबताये जा रहे हैं जिससे आप परेशानियों से बच सकते हैं और आपका काम भी जल्दी हो जायेगा.

इन्हें आजमायें-

– जिन लोगों को पैसे की तत्काल जरूरत नहीं है वे बस क्यूरिसिटी के लिये बैंक में भीड़ न बढ़ायें. उनके लिये कुछ दिन इंतजार बेहतर विकल्प है.

– आप पहले जिन्हें ज्यादा जरूरत है उन्हें मौका दें, जैसे- मरीज, दैनिक वेतन भोगी, बुजुर्ग, स्टूडेंट.

– बड़े शहरों में ऑनलाइन, कार्ड स्वॉइप आदि की सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें.

– अपने दुकानदार और संपर्क के लोगों से कुछ रेजगारी लेकर भी काम चला सकते हैं.

-बैंक या डाकघर जाने से पहले आरबीआई की साइट से या स्टेशनरी की दुकान से हिंदी-अंगरेजी में मौजूद नोट बदलने के फार्म भरकर अपने पास रख लें.

-पड़ोस के किसी व्यक्ति या बैंक कर्मचारी से फार्म को रि-चेक करवा लें ताकि उसमें कोई त्रुटि ना हो. बैंक में कर्मचारियों की कमी है.

– अपने आइडी कार्ड की फोटो स्टेट कॉपी भी अपने पास रखें.

– शादी की खरीदारी उन दुकानों से करें जहां कार्ड पेमेंट की सुविधा हो.

-सरकार ने अच्छा खासा वक्त दिया है, इसलिए ज्यादा पैनिकऔरपरेशान ना हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें