Advertisement
व्हाट्सएप पर सेक्स रैकेट, संचालिका गिरफ्तार
पटना : व्हाट्स एप पर सेक्स रैकेट चल रहा था. व्हाट्स एप के माध्यम से ग्राहकों को युवतियों के फोटो भेजे जाते थे और ग्राहकों को जब पसंद आता था, तो फिर पैसे की डील होती थी. इसके बाद फोन से बुलाया जाता था. यह खुलासा उस समय हुआ, जब पुलिस ने कंकड़बाग थाने के […]
पटना : व्हाट्स एप पर सेक्स रैकेट चल रहा था. व्हाट्स एप के माध्यम से ग्राहकों को युवतियों के फोटो भेजे जाते थे और ग्राहकों को जब पसंद आता था, तो फिर पैसे की डील होती थी. इसके बाद फोन से बुलाया जाता था. यह खुलासा उस समय हुआ, जब पुलिस ने कंकड़बाग थाने के पूर्वी इंदिरा नगर रोड नंबर एक में अरविंद कुमार के मकान में छापेमारी की. वहां ग्राहक व व्यवसायी रंजीत कुमार (देवीचक, फतुहा) को अापत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया गया और एक युवती को मुक्त कराया गया. वहीं संचालिका रेणु देवी (रूडी, छतवनी, मोतिहारी) को गिरफ्तार कर लिया गया.
मौके से कंडोम, सिगरेट के पैकेट व शिलाजीत के पैकेट बरामद किये गये हैं. पुलिस ने ग्राहक बन कर सेक्स रैकेट चलने की सूचना का सत्यापन किया और फिर मामला सत्य पाये जाने के बाद छापेमारी की.
लिये जाते थे दो हजार से तीन हजार
बताया जाता है कि एक ग्राहक से दो से तीन हजार रुपये लिये जाते थे. इसके अलावा खाने-पीने के लिए अतिरिक्त राशि ली जाती थी. सिगरेट, शिलाजीत के लिए भी पैसे लिये जाते थे. दो हजार रुपयों में 1500 रुपये संचालिका खुद रख लेती थी और 500 रुपये युवती को देते थे. मुक्त करायी गयी युवती कोलकाता की रहने वाली है और इसे नौकरी दिलाने के नाम पर बहला-फुसला कर लाया गया था और सेक्स रैकेट के दलदल में ढकेल दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement