13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश ने जेटली को पत्र लिखकर ‘विशेष सहायता” की बाकी रकम मांगी

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीआरजीएफ के अंतर्गत विशेष सहायता की बाकी बची 6359.19 करोड रुपये की राशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही जारी किये जाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखा है. जेटली को कल लिखे पत्र में नीतीश ने कहा है कि 12वीं पंचवर्षीय योजना 2012-17 […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीआरजीएफ के अंतर्गत विशेष सहायता की बाकी बची 6359.19 करोड रुपये की राशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही जारी किये जाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखा है. जेटली को कल लिखे पत्र में नीतीश ने कहा है कि 12वीं पंचवर्षीय योजना 2012-17 के तहत पुरानी और वर्तमान में जारी विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विशेष योजना के तहत 12000 करोड रुपये की राशि स्वीकृत की गयी थी.

इसी वित्तीय वर्ष में राशि की मांग

उन्होंने कहा कि 12000 करोड़ रुपये की स्वीकृत राशि में से 10,500 करोड रुपये नई परियोजनाओं के लिए तथा 1500 करोड रुपये पुरानी जारी योजनाओं की है. नीतीश ने अपने पत्र में लिखा है कि योजना आयोग ने उर्जा क्षेत्र की आठ योजनाओं :8308.67 करोड़ रुपये: तथा सड़क से जुड़ी एक योजना :1289.25 करोड रुपये: समेेत 9597 करोड रुपये की 9 योजनाएं स्वीकृत की थीं. नीति आयोग के समक्ष 902.08 करोड रुपये की परियोजनाएं स्वीकृति के लिए लंबित है. उन्होंने लिखा है कि 2012-13 से 2015-16 के दौरान 5604.81 करोड रुपये की राशि जारी की गयी थी जिसमें 4599.15 करोड रुपये नई परियोजनाओं तथा 1005.66 करोड रुपये वर्तमान में जारी परियोजनाओं से जुड़ी हैं.

पत्र में लिखा पूरा विवरण

नीतीश ने अपने पत्र में लिखा है कि 10वीं और 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत लंबित परियोजनाओं के लिए जारी 1005.66 करोड रुपये में से 818.96 करोड रुपये खर्च किये तथा 719.29 करोड रुपये का उपयोगिता प्रमाण पत्र नीति आयोग को भेज दिया गया है. लंबित परियोजनाएं प्रभावित न हो, इसके लिए राज्य सरकार ने अपने सीमित संसाधन से अतिरिक्त 389.31 करोड रुपये का भार आया है.उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि राज्य सरकार ने नई और पुरानी जारी परियोजनाओं के लिए वर्ष 2015-16 के लिए 5365.44 करोड रुपये का प्रस्ताव नीति आयोग को भेजा है. लेकिन मात्र 1887.53 करोड रुपये ही जारी किए गए और इस राशि को केंद्र सरकार ने 2015-16 के अंत में यथा 8 फरवरी 2016 को 1766.53 करोड़ रुपये तथा 31 मार्च 2016 को 121 करोड़ रुपये जारी किये.

बिहार के विकास के लिये जरूरी

नीतीश ने अपने पत्र में लिखा है कि राज्य सरकार ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 5091.52 करोड रुपये का एक प्रस्ताव नीति आयोग को भेजा है, जिसमें 4998.78 करोड रुपये नई परियोजनाओं तथा 92.74 करोड रुपये पुरानी लंबित परियोजनाओं के हैं. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत लंबित 6395.19 करोड रुपये में से 4998.77 करोड रुपये नई परियोजनाओं के, 494.34 करोड रुपये की पुरानी परियोजनाओं तथा नीति आयोग के समक्ष स्वीकृति के लिए लंबित 902.08 करोड रुपये की परियोजनाएं शामिल है. नीतीश ने अपने पत्र में लिखा है कि 2016-17 के 12वीं पंचवर्षीय योजना का अंतिम वर्ष होने के नाते 6395.19 करोड रुपये इसी वित्तीय वर्ष में जारी किया जाये नहीं तो इसमें किसी प्रकार की देरी होने से यह बिहार के विकास के लिए हानिकारक होगा एवं योजना लागत भी बढ़ेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel