41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

किलकारी : सत्र 2025-26 के लिए 800 बच्चों ने कराया नामांकन

किलकारी बिहार बाल भवन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों के लिए उनकी रुचि और क्षमता को पहचानने का अवसर आया है. दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 में नामांकित बच्चों के लिए विषय चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, जिसमें वे अपनी पसंद के अनुसार एक मुख्य और एक अन्य विषय का चुनाव करेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना. किलकारी बिहार बाल भवन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों के लिए उनकी रुचि और क्षमता को पहचानने का अवसर आया है. दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 में नामांकित बच्चों के लिए विषय चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, जिसमें वे अपनी पसंद के अनुसार एक मुख्य और एक अन्य विषय का चुनाव करेंगे. सत्र 2025-26 के लिए कुल 800 बच्चों का नामांकन हुआ है, जिनमें से 354 बच्चे अपने अभिभावकों के साथ विषय चयन प्रक्रिया में शामिल हुए. प्रशिक्षकों के अनुसार, यह प्रक्रिया बच्चों को उनकी रुचियों और क्षमताओं के अनुरूप उचित मार्गदर्शन देने में सहायक होगी. इस अवसर पर किलकारी की निदेशक, श्रीमती ज्योति परिहार ने कहा, हमारे बच्चों के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि वे अपनी पसंद के विषय का चयन कर अपनी प्रतिभा को और निखार सकते हैं. यह सत्र उन्हें समग्र रूप से एक बेहतर इंसान बनने में मदद करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel