22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों को संरक्षण दे रही नीतीश सरकार : मोदी

पटना / भागलपुर : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार में बिगड़े कानून व्यवस्था पर सरकार पर अबतक का सबसे जोरदार हमला बोला है. मोदी ने ट्वीट कर कहा कि करोड़ो रुपये की रंगदारी न मिलने पर 2 जनवरी की रात छपरा-आरा पुल बनाने वाली कंपनी के बेस कैंप […]

पटना / भागलपुर : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार में बिगड़े कानून व्यवस्था पर सरकार पर अबतक का सबसे जोरदार हमला बोला है. मोदी ने ट्वीट कर कहा कि करोड़ो रुपये की रंगदारी न मिलने पर 2 जनवरी की रात छपरा-आरा पुल बनाने वाली कंपनी के बेस कैंप पर हमला हुआ. कंपनी के बड़े अधिकारियों को उड़ाने की धमकी दी गयी. 26 दिसंबर को दूसरी निर्माण कंपनी के दो इंजीनियरों की हत्या के आठ दिन बाद भी स्टेट हाइवे 88 का निर्माण कार्य ठप्प ह. 2 दिसंबर को शिवहर में सुपरवाईजर की हत्या के कारण जिले में विद्युतीकरण बंद है.

सुशील मोदी ने यह भी कहा कि 2 जनवरी की रात ही पटना जिले में एक लाख रुपये की रंगदारी वसूलने के लिए मुखिया के घर गोलीबारी हुई. बिहार को इस हाल में छोड़ महागंठबंधन के दोनों कर्णधार पीएम बनना चाहते हैं. वहीं महागंठबंधन में पीएम मैटेरियल को लेकर चल रहे चर्चा पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि मात्र 13 दिल पहले महागठबंधन के मंझले घटक जदयू ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया अब बड़े घटक राजद के लालू प्रसाद के नेतृत्व में पीएम नरेंद्र मोदी का राष्ट्रीय विकल्प तैयार करने की घोषणा की है. तीसरे घटक दल कांग्रेस के पास खानदानी पीएम मैटेरियल राहुल गांधी इस साल पार्टी अध्यक्ष बनकर अपनी दावेदारी मजबूत करने वाले हैं पीएम का पद तो एक ही है फिर क्या 2019 से पहले तीनों पीएम मैटेरियल आपस में ही किसी को नेता चुन पाएंगे ?

सुशील मोदी ने भागलपुर में बताया कि नीतीश सरकार का संतोष झआ गिरोह से नजदीकी संबंध है. सरकार की मिलीभगत की वजह से अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है. मोदी ने सरकार पर सवाल दागा कि शूटर मुकेश पाठक की शादी जेल में कैसे हुई. साथ ही उसकी पत्नी जेल में गर्भवती कैसे हुई. उस समय भी नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री होने के साथ गृहमंत्री भी थे. मोदी ने बताया कि संतोष झा की बहन मुन्नी जदयू की सक्रिय नेता हैं और उसने जदयू के लिए बहुत काम किया है. राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह का सवाल तो नीतीश कुमार टाल जाते हैं लेकिन उनके सवालों का जवाब भी उन्हें देना चाहिए. लोगों को मुद्दे से भटकाने की वजाए सरकार को अपराधियों का संरक्षण देना बंद करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें