10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़ती भीड़ से निबटने की रेलवे की नयी व्यवस्था, लीजिए स्पेशल ट्रेनों में टिकट

पटना: होली के बाद नियमित ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे स्पेशल व प्रीमियम स्पेशल ट्रेनें भी चला रहा है. नियमित ट्रेनों के मुकाबले इनमें यात्रियों को आसानी से टिकट मिले सकेगा. ये ट्रेनें पटना से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) तथा दरभंगा व बरौनी से दिल्ली के लिए चलायी जा रही हैं. 02365/02366 […]

पटना: होली के बाद नियमित ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे स्पेशल व प्रीमियम स्पेशल ट्रेनें भी चला रहा है. नियमित ट्रेनों के मुकाबले इनमें यात्रियों को आसानी से टिकट मिले सकेगा. ये ट्रेनें पटना से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) तथा दरभंगा व बरौनी से दिल्ली के लिए चलायी जा रही हैं. 02365/02366 पटना-आनंद बिहार टर्मिनल होली प्रीमियम स्पेशल पटना से 8 मार्च को जबकि आनंद बिहार टर्मिनल से पटना के लिए 9 मार्च को चलेगी.

अप एवं डाउन दिशा में ट्रेन आरा, बक्सर, मुगलसराय, इलाहाबाद व कानपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इसी तरह दरभंगा से दिल्ली के लिए 04405 दरभंगा-दिल्ली होली प्रीमियम स्पेशल भी रविवार को दरभंगा से दिल्ली के लिए खुलेगी. दरभंगा से ट्रेन दोपहर बारह बजे खुल कर वाया समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन 8.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

दरभंगा-दिल्ली के बीच 04409 होली स्पेशल 14 मार्च तक हर बुधवार एवं शनिवार को दरभंगा से दोपहर 12 बजे खुलेगी. बरौनी से नयी दिल्ली के बीच 04411 स्पेशल ट्रेन 15 मार्च तक हर गुरुवार एवं रविवार को चलेगी.

इस अवधि में यह ट्रेन बरौनी से रात 9.35 बजे खुल कर वाया समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन रात आठ बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. बरौनी से नयी दिल्ली के लिए 04407 स्पेशल 08 मार्च को चलायी जायेगी.

यह है होली स्पेशल ट्रेन


61660 पटना-हबीबगंज (भोपाल) होली स्पेशल- 10 और 13 मार्च को
4407 बरौनी से न्यू दिल्ली होली स्पेशल- 8 मार्च को
02492 पटना सिकंदराबाद होली स्पेशल- 8 मार्च को
08449 पटना भुवनेश्वर
होली स्पेशल- 13, 20 और 27 मार्च को
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel