Advertisement
पटना : एम्स-दीघा, आर ब्लॉक-दीघा सड़क का मिलेगा तोहफा
पटना : राजधानी पटना सहित बाहर से भी आनेवाले लोगों को नये साल में कई फोरलेन सड़कों की सुविधा मिलेगी. इन सड़कों का काम अंतिम चरण में है. इन सड़कों के बनने के बाद जाम से भी मुक्ति मिलेगी. नयी सड़कों के बनने से बेली रोड, बोरिंग रोड, बाइपास आदि पर वाहनों का दबाव कम […]
पटना : राजधानी पटना सहित बाहर से भी आनेवाले लोगों को नये साल में कई फोरलेन सड़कों की सुविधा मिलेगी. इन सड़कों का काम अंतिम चरण में है. इन सड़कों के बनने के बाद जाम से भी मुक्ति मिलेगी. नयी सड़कों के बनने से बेली रोड, बोरिंग रोड, बाइपास आदि पर वाहनों का दबाव कम हो जायेगा.
एम्स-दीघा फोरलेन एलिवेटेड रोड : एम्स से दीघा के लिए बन रहे एलिवेटेड रोड का काम भी अंतिम चरण में है. मार्च तक एलिवेटेड रोड का काम पूरा हो जायेगा. लगभग 12 किलोमीटर एलिवेटेड रोड में केवल दानापुर रेलवे स्टेशन (खगौल) के पास काम शेष रह गया है. दीघा में भी जेपी सेतु से पहले बन रहे गोलंबर का काम अभी बाकी है. इसके बनने से उत्तर बिहार से एम्स जानेवाले वाहन जेपी सेतु व एलिवेटेड रोड से सीधे एम्स चले जायेंगे.
बिहटा-सरमेरा फोरलेन : बिहटा से सरमेरा तक बनने वाली फोरलेन सड़क का काम नौबतपुर प्रखंड में शेष रह गया है. यह सड़क पटना रिंग रोड का हिस्सा है. जानकारों के अनुसार मई तक सड़क निर्माण काम पूरा हो जायेगा. सड़क बनने के बाद बिहटा से सीधा नालंदा के लिए जाना आसान होगा. इससे बाइपास पर वाहनों का दबाव कम होगा. सड़क के बनने से भोजपुर, बक्सर आदि जिलों से आने वाले बड़े वाहनों को पटना शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी.
आर ब्लॉक-दीघा फोरलेन सड़क : आर ब्लॉक-दीघा फोरलेन सड़क नये साल में सौगात के रूप में मिलेगी. सात किलोमीटर लंबे फोरलेन सड़क के तैयार होने पर बेली रोड, बोरिंग रोड, दानापुर-गांधी मैदान सड़क पर वाहनों का दबाव कम होगा. साथ ही आर ब्लॉक से दीघा जाने में सुविधा होगी. दूरी कम होने के साथ जाने में समय की भी बचत होगी.
ये भी काम होंगे पूरे
पटना. राजधानी पटना को नये साल में दो फ्लाइओवरों की सौगात मिलने वाली है. जीपीओ से आर ब्लॉक होते हुए भिखारी ठाकुर पुल व करबिगहिया से मीठापुर बस स्टैंड के लिए बन रहा फ्लाइओवर तैयार हो जायेगा. यही नहीं, जीपीओ से गांधी मैदान के लिए भी नया रास्ता मिलने वाला है.
जीपीओ से आर ब्लॉक होते हुए भिखारी ठाकुर पुल को जोड़ने का काम अंतिम चरण में है. आर ब्लॉक फ्लाइओवर के निर्माण से गर्दनीबाग, बिहार विधानसभा, सचिवालय की ओर से आने वाले लोग फ्लाइआेवर से ही कंकड़बाग, मीठापुर बस स्टैंड की ओर जा सकेंगे.
जीपीआे फ्लाइओवर से करबिगहिया होते हुए मीठापुर बस स्टैंड की ओर बनने वाले फ्लाइओवर का भी निर्माण नये साल में पूरा हो जायेगा. वहीं, जीपीओ फ्लाइओवर से पटना जंक्शन होकर गांधी मैदान स्थित राम गुलाम चौक जाने के लिए नया रास्ता मिल जायेगा. पटना जंक्शन फ्लाइओवर में लगभग 120 मीटर का आर्म बना कर उसे एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर से जोड़ा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement