दानापुर : नगर पार्षद कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितता के खिलाफ सोमवार को पार्षदों ने कार्यालय परिसर में धरना दिया. धरना का नेतृत्व उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार ने किया. पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया. धरना पर बैठे पार्षदों व लोगों को संबोधित करते हुए उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार ने कहा कि नगर में गंदगी का ढेर लगा हुआ है. जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र का निष्पादन समय पर नहीं किया जाता है.
Advertisement
नप में भ्रष्टाचार व अनियमितता के खिलाफ धरना
दानापुर : नगर पार्षद कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितता के खिलाफ सोमवार को पार्षदों ने कार्यालय परिसर में धरना दिया. धरना का नेतृत्व उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार ने किया. पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया. धरना पर बैठे पार्षदों व लोगों को संबोधित करते हुए उपमुख्य […]
नाला उड़ाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. इसमें पार्षदों की फजीहत होती है. इसके बावजूद अधिकारी अपनी मनमर्जी से कार्य करते हैं और विपत्र का भुगतान करते हैं. उन्होंने कहा कि बैठक की प्रॉसीडिंग की कॉपी बैठक के उपरांत में समय पर नहीं दी जाती है. सिर्फ सारे नियमों को ताक पर रखते हुए नक्शा पास किया जाता है.
पार्षदों में रेखा देवी ने अपने वार्ड में आरसीसी नाला व पीसीसी सड़क निर्माण कराने की मांग की. पार्षद अखिलेश कुमार ने कहा कि मनमानी ढंग से कार्य किया जाता है. डीएवी स्कूल के समीप सड़क पर कचरा पड़ा रहता है. इससे किसी अनहोनी घटना होने की आशंका बनी रहती है.
पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने धरनास्थल पर पहुंच कर पार्षदों को आश्वास्त करे हुए उनके बीच पड़ी गलतफहमी को दूर किया. धरना में पार्षद गोपाल प्रसाद, रणजीत कुमार उर्फ गोरख, लवंगी देवी, विभाग देवी, आशा देवी, दिलीप पासवान, अशोक कुमार, विद्यापति देवी, सुग्गी देवी, शशि शर्मा समेत कई पार्षद व गण्यमान्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement