Advertisement
पटना : वोकेशनल कोर्स का परीक्षा शेड्यूल अब तक जारी नहीं, छात्रों में असमंजस
पटना : पीयू के वोकेशनल कोर्स में इस वर्ष से च्वाॅइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू किया गया है. लेकिन वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं का शेड्यूल अब तक जारी नहीं किया गया है. वोकेशनल कोर्स के विभागों से मिली जानकारी के अनुसार वहां अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है कि परीक्षा कब होगी. यहां तक […]
पटना : पीयू के वोकेशनल कोर्स में इस वर्ष से च्वाॅइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू किया गया है. लेकिन वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं का शेड्यूल अब तक जारी नहीं किया गया है.
वोकेशनल कोर्स के विभागों से मिली जानकारी के अनुसार वहां अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है कि परीक्षा कब होगी. यहां तक कि वे यह भी नहीं समझ पा रहे हैं कि परीक्षा सेमेस्टर सिस्टम से होगी या फिर पुराने सिस्टम से. जबकि विवि के द्वारा सीबीसीएस के तहत ही पढ़ाई कराने का निर्देश सभी वोकेशनल कोर्स को दिया गया है. विभाग उसे फॉलो भी कर रहे हैं. लेकिन परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं होने से सशंकित हैं.
परीक्षा नियंत्रक को नहीं पता कब होगी परीक्षा : दिसंबर में परीक्षा हो जानी चाहिए थी. लेकिन दिसंबर में शेड्यूल तक जारी नहीं किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो आरके मंडल को भी इस संबंध में कुछ पता नहीं है. प्रभात खबर के द्वारा पूछे जाने पर गया तो उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में वे कुछ भी नहीं बता सकते हैं कि शेड्यूल क्यों नहीं निकला.
इस संबंध में सिर्फ प्रतिकुलपति ही कुछ बता पायेंगी. प्रतिकुलपति प्रो डॉली सिन्हा ने बताया कि राजभवन से स्वीकृति मिल गयी है. जनवरी में सभी सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं होनी हैं, वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं भी जनवरी में होंगी. जल्द ही शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा. कोई भी नये सिस्टम लागू करने में प्रक्रिया में थोड़ी देरी होती है. उसी के तहत देरी हो रही है. सीबीसीएस के तहत ही परीक्षा होगी. कोर्स राजभवन से स्वीकृत हो चुके हैं. इसकी सूचना जल्द जारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement