पटना सिटी : देखिए गलियों में संगत को ठोकर लगे, इसे ठीक कराइये, गलियों को ऊबड़-खाबड़ देख कर यह निर्देश सोमवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने अधिकारियों को दिया. जिलाधिकारी प्रकाश पर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए तख्त साहिब वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक के साथ पहुंचे थे.
Advertisement
ऊबड़-खाबड़ गलियों को ठीक करें: िजलािधकारी
पटना सिटी : देखिए गलियों में संगत को ठोकर लगे, इसे ठीक कराइये, गलियों को ऊबड़-खाबड़ देख कर यह निर्देश सोमवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने अधिकारियों को दिया. जिलाधिकारी प्रकाश पर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए तख्त साहिब वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक के साथ पहुंचे थे. सफाई व रोशनी की पर्याप्त […]
सफाई व रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए. जिलाधिकारी हरिमंदिर गली के रास्ते बाल लीला गुरुद्वारा पहुंचे और वहां भी बाबा गुरबिंदर सिंह के साथ प्रकाश पर्व की तैयारियों पर विचार विमर्श किया.
इसके बाद वहां से बाड़े की गली होते हुए तख्त साहिब आये. निरीक्षण में जिलाधिकारी व एसएसपी के साथ नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार, एसडीओ राजेश रौशन, एएसपी मनीष कुमार व चौक थाना मितेश कुमार के साथ प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन भी थे. तख्त साहिब में महासचिव ने जिलाधिकारी को बताया कि जोड़ा घर व गठरी घर बनवाया जा रहा है.
इसके बाद जिलाधिकारी कंगन घाट पहुंचे, जहां पर चल रहे टेंट सिटी निर्माण की प्रगति को देखा. यहां पर उपस्थित बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक प्रितेश्वर प्रसाद ने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement