17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : राजधानी में 26 फीसदी बढ़ी सड़क दुर्घटना

अनुपम कुमार न जागरूकता अभियान का दिखा असर, न नये एक्ट का पटना : न जागरूकता अभियान चलाने का असर दिख रहा है न नये मोटर वाहन अधिनियम के सख्त प्रावधानों का. पटना में सड़क दुर्घटना दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. वर्ष 2018 की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटना की संख्या 26 फीसदी […]

अनुपम कुमार
न जागरूकता अभियान का दिखा असर, न नये एक्ट का
पटना : न जागरूकता अभियान चलाने का असर दिख रहा है न नये मोटर वाहन अधिनियम के सख्त प्रावधानों का. पटना में सड़क दुर्घटना दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. वर्ष 2018 की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटना की संख्या 26 फीसदी बढ़ी, जबकि मृतकों की संख्या में 18 फीसदी व जख्मियों की संख्या में 39 फीसदी का इजाफा हुआ. वर्ष 2017 की तुलना में सड़क दुर्घटना की संख्या में 9.5 फीसदी, मृतकों की संख्या में 25 फीसदी तथा जख्मियों की संख्या में 29 फीसदी की वृद्धि हुई है.
जागरूकता अभियान भी दिख रहा बेअसर : सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस और कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस द्वारा पटना में पिछले दिनों कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. डाकबंगला चौराहा, हड़ताली मोड़, वोल्टास गोलंबर जैसे शहर के प्रमुख गोलंबरों पर यमराज बनकर परिवहन विभाग के कर्मियों ने लोगों को जागरूक किया.
पटना जिले में दर्ज वर्षवार दुर्घटना
वर्ष दुर्घटना मृतक जख्मी
2017 400 132 213
2018 347 139 198
2019 438 165 276
कई जागरूकता कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
सख्त नियम व भारी जुर्माना का नहीं दिख रहा असर
सड़क सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नये मोटर वाहन अधिनियम में सख्त प्रावधान किये गये हैं. बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के ड्राइविंग, मोबाइल पर वाहन चलाते समय बात करना, ओवर स्पीड, बेतरतीब ड्राइविंग जैसी गलतियों के लिए इसमें कड़ा जुर्माना लगाया गया है. बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध भी जुर्माना की राशि 500 से 10 गुना बढ़ाकर 5 हजार कर दी गयी है. दलील थी कि इससे नियमों के अवहेलना की प्रवृत्ति घटेगी और सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी. लेकिन नये अधिनियम के प्रावधानों का असर नहीं दिख रहा है.
नया एक्ट लागू होने के बाद
माह दुर्घटना मृतक जख्मी
जुलाई 19 33 15 29
अगस्त 19 37 12 21
सितंबर 19 35 08 31
अक्तूबर 19 35 11 21
नवंबर 19 33 14 16
दिसंबर 19 29 14 18
कुल 202 74 136
आंकड़े 1 जुलाई से 12 दिसंबर, 2019 तक का
दिसंबर 2019 के मामले
थाना दुर्घटना मृतक जख्मी
गांधी मैदान 19 07 11
बाइपास 07 04 06
सगुना मोड़ 03 03 01
कुल 29 14 18

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें